रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्र की बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक गतिविधियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है. राजस्थान की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर करने की कोशिश के खिलाफ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में 26 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
ये भी पढ़ें-सरकारी कार्यालयों पर कोराना का ग्रहण, नगर निगम का रेगुलर सेनेटाइजेशन का दावा
इसके साथ ही 27 जुलाई को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 'लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ' को लेकर राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना और विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट काल में बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए पहले मध्य प्रदेश में सरकार गिराने का काम किया और फिर अब राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक संस्थानों और संवैधानिक मूल्यों पर अभूतपूर्व हमला कर रहा है. भाजपा पैसे और विभिन्न जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही हैं.