झारखंड

jharkhand

स्वतंत्रता दिवस और राजीव गांधी की जयंती पर कार्यक्रम, AICC के निर्देश पर तैयारियों में जुटी प्रदेश कांग्रेस

By

Published : Aug 11, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 10:47 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 15 अगस्त को 74वीं स्वतंत्रता दिवस और 20 अगस्त को भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती मनाई जाएगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर पर इन दोनों कार्यक्रमों को करने का निर्णय लिया है.

Program on Independence Day and birth anniversary of Rajiv Gandhi in Jharkhand
झारखंड कांग्रेस

रांची: एआईसीसी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 15 अगस्त को 74वीं स्वतंत्रता दिवस और 20 अगस्त को भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती मनाई जाएगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल को मानते हुए कार्यक्रम मनाये जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर पर इन दोनों कार्यक्रमों को करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिला अध्यक्षों को दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए पत्र भी भेज दिया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में एक लंबी और ऐतिहासिक आंदोलन के बाद 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली. स्वतंत्रता संग्राम अहिंसा, सत्याग्रह के विचारों पर आधारित है. स्वतंत्रता के लिए हमारी लंबी लड़ाई एक आदर्श रही है. ऐसे में अपने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान और सामूहिक संघर्ष के संदेश को कोविड-19 वैश्विक महामारी के कठिन समय में भी आम जनता तक ले जाना है. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि पार्टी कार्यालय और अपने घरों पर स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के संदेशों को लोगों तक पहुंचाए. इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के रूप में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम आयोजन करें.

ये भी पढ़ें:घाटशिलाः जेल बैरक में कुल्हाड़ी से काटकर एक पुलिसकर्मी की हत्या

राजीव गांधी जयंती

20 अगस्त को भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती के मौके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला और प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि स्वर्गीय राजीव गांधी कि युवाओं के लिए दृष्टि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर प्रोत्साहन, पंचायती राज को मजबूत करना अनुकरणीय था. सूचना, तकनीकी और दूरसंचार को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों ने लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया है. झारखंड से उनका विशेष लगाव था. उन्होंने निर्देश दिया है कि पार्टी नेता, पदाधिकारी और बुद्धिजीवी के साथ भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के आधुनिक भारत के दर्शन पर वेबीनार करेंगे. इसके साथ ही इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच भोजन किट का वितरण किया जाएगा और रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.

Last Updated : Aug 11, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details