झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निर्धारित तिथि से पहले ही निजी स्कूलों ने की गर्मी छुट्टी की घोषणा, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण किया फैसला

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रांची के कई निजी स्कूलों में शिक्षक और विद्यार्थी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी को देखते हुए निर्धारित तारीख से पहले ही गर्मी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

private schools announce summer vacation before the scheduled date in ranchi
स्कूल भवन

By

Published : May 7, 2021, 2:56 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और विभिन्न परेशानियों के मद्देनजर राजधानी रांची के अधिकतर निजी स्कूलों में गर्मी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. कई निजी स्कूलों ने जानकारी दी है कि उनके स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिससे ऑनलाइन कक्षाएं भी प्रभावित हो रही थी. इस वजह से पूर्व निर्धारित तारीख से पहले ही गर्मी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मिले मुफ्त कोविड इलाज, विधायक इरफान अंसारी की सरकार से मांग

कोरोना महामारी के दूसरे लहर में हर वर्ग प्रभावित है. कोरोना संक्रमितो की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालांकि लोग ठीक भी हो रहे हैं. इसके बावजूद संक्रमण का रफ्तार काफी है. विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा जगत पर भी इसका भयानक प्रभाव पड़ा है. स्कूली शिक्षकों के अलावे विद्यार्थी और छोटे बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. फिलहाल तमाम स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस संचालित हो रहे हैं लेकिन रांची के अधिकतर निजी स्कूलों ने गर्मी छुट्टी की घोषणा पूर्व निर्धारित तारीख से पहले ही कर दी है. जेवीएम श्यामली और डीएवी ग्रुप के कुछ स्कूलों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बच्चे भी संक्रमित बताए जा रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने में भी परेशानी आ रही है. इसे देखते हुए ही पूर्व निर्धारित तिथि से पहले ही गर्मी छुट्टी का निर्णय लिया गया है.

इन स्कूलों ने की निर्धारित तारीख से पहले ही गर्मी छुट्टी की घोषणा

  • आचार्यकुलम स्कूल में 7 मई से 7 जून तक गर्मी छुट्टी
  • जेवीएम श्यामली स्कूल में 10 मई से 11 जून तक गर्मी
  • संत थॉमस स्कूल में 5 मई से 3 जून तक
  • कैराली स्कूल में 10 मई से 6 जून तक
  • विवेकानंद विद्या मंदिर में 7 मई से जून के प्रथम सप्ताह तक
  • डीपीएस में 10 मई से 6 जून तक
  • जेवियर स्कूल में 3 मई से 1 जून तक
  • मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल में 3 मई से जून के प्रथम सप्ताह तक
  • कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में 10 मई से 9 जून तक
  • ब्रिजफोर्ड स्कूल में 17 मई से 12 जून तक
  • संत फ्रांसिस स्कूल में 5 मई से 31 मई तक
  • ऑक्सफोर्ड स्कूल में 10 मई से 9 जून तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details