झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल का तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना - Sunil Varnwal transferred

बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी सुनील वर्णवाल का तबादला कर दिया गया है. बता दे कि यह फैसला हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर लिया गया है.

sunil varnawal
सुनील वर्णवाल

By

Published : Dec 30, 2019, 6:02 PM IST

रांची: पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव रहे झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी सुनील वर्णवाल का तबादला कर दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर वर्णवाल को पदस्थापन हेतु कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग में योगदान करने को कहा गया है. इस बाबत विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

जारी अधिसूचना का कॉपी

सोमवार को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 1997 बैच के आईएएस अधिकारी वर्णवाल से उनका अतिरिक्त प्रभार सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी वापस ले लिया गया है. मार्च 2015 में उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था, उससे पहले वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे.

ये भी पढ़ें-देवघरः New Year के लिए बाबा मंदिर में तैयारी पूरी, सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

जनवरी 2018 में उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया गया था. उनके कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिसंबर 2014 में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार बनी और मार्च 2015 में उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से झारखंड बुला लिया गया. पिछले 5 साल से वह मुख्यमंत्री सचिवालय में ही कार्यरत रहे.

सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेट्री के रूप में चौबे के नाम की है चर्चा

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव के रूप में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे का नाम चर्चा में है. चौबे 1999 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं. मौजूदा विधानसभा चुनाव उन्हीं के कार्यकाल में संपन्न हुआ है. वह विभिन्न विभागों में सचिव पद पर भी रहे. साथ ही राजधानी रांची के उपायुक्त भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details