झारखंड

jharkhand

महंगाई पर भारी पड़ी आस्था, बढ़ी कीमतों के बावजूद लोग खूब कर रहे फलों की खरीदारी

By

Published : Oct 6, 2019, 3:14 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 3:26 PM IST

राजधानी में फलों के बाजार भी सजधज कर तैयार हो गए हैं. नवरात्रि में फलों की मांगें जैसे बढ़ती है वैसे ही इनके दाम आसमान छूने लगते हैं. बावजूद लोग मंहगाई को नजर अंदाज कर खरीदारी कर रहे हैं.

फलों के दामों में हुई बढ़ोतरी

रांची: शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा में पूजन सामग्री, फल, फूल से लेकर हर चीज की कीमत बढ़ जाती है. पहले से ही महंगाई चरम पर है. बावजूद इसके राजधानी में दुर्गा पूजा में आस्था, महंगाई पर भारी पड़ रही है.

देखें पूरी खबर

आस्था के महापर्व दुर्गा पूजा में फलों का महत्व काफी बढ़ जाता है. इसे लेकर राजधानी के तमाम फल बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गए हैं. वहीं पूजा को लेकर फलों की मांग के साथ-साथ कीमत भी बढ़ गई है. एक तरफ 9 दिनों तक मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहने वाले भक्त फलाहार पर रहते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पूजा में फलों का चढ़ावा भी चढ़ता है.

ये भी पढ़ें-रांची: अटूट है दुर्गाबाड़ी की परंपरा, कई पीढ़ियों से वाद्य यंत्र बजाते आ रहे हैं इस परिवार के लोग

ऐसे में फलों का महत्व बढ़ना भी स्वभाविक है. यही वजह है कि बाजारों में फलों की मांग और कीमत दोनों बढ़ गई है. जिसे लेकर लोग महंगाई को नजर अंदाज कर जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
फल का नया दर

  • सेव - 60-80
  • केला - 60
  • अंगूर- 300
  • नासपती - 80
  • संतरा - 40
  • शरीफा -120
  • पानी फल -120
  • कीवी - 100
  • अनार - 120

रांची में फल कश्मीर, बंगाल, बेंगलुरु और नासिक जैसे दूसरे राज्यों से आते हैं. वहीं पूजा के दौरान फलों की मांग को पूरा करने के लिए थोक विक्रेताओं ने इस बार तैयारियां नहीं की. जिसका कारण है दूसरे राज्यों से आने वाले फल इस बार रांची के मंडी में नहीं पहुंच पा रहे है. यही वजह है कि कीमत में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि इन सबके बीच मां दुर्गा के भक्तों को आसानी से ताजा फल मुहैया कराये जा रहे हैं, ताकि भक्तों को इस महापर्व में किसी तरह की परेशानी न हो.

Last Updated : Oct 6, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details