झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

किसानों को फिर बड़ी राहत, कृषि ऋण माफी मद में 1200 करोड़ का प्रावधान, बेरोजगारों का भी रखा ख्याल - मुख्य सचिव सुखदेव सिंह

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बुधवार को हेमंत सरकार का दूसरा बजट पेश किया. कृषि क्षेत्र के लिए सरकार ने 18,653 करोड़ रुपए दिए. किसानों के कर्ज माफी के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान है. इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने विस्तार से जानकारी दी.

press conference on budget in ranchi
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह

By

Published : Mar 3, 2021, 5:49 PM IST

रांची: झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में किसानों को फिर एक बड़ी राहत दी है. किसानों के कृषि ऋण माफी मद में 1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में 2000 करोड़ का प्रावधान किया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण किसानों का डाटा तैयार नहीं हो सका था इसलिए किसानों को ऋण माफी का फायदा नहीं मिल पाया था. इस साल कृषि ऋण माफी मद में कुल 3200 करोड़ रुपये बैंकों को चुकाए जाएंगे.

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह

ये भी पढ़े-झारखंड बजट: कृषि क्षेत्र के लिए सरकार ने दिए 18,653 करोड़, किसानों के कर्ज माफी के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान

बजट पेश होने के बाद राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने विस्तार से इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने जोर देकर कहा कि 50 हजार तक के कृषि ऋण को माफ करना है. लिहाजा 3200 करोड़ से ज्यादा की राशि की जरूरत पड़ी तो उसके लिए भी सरकार तैयार है.

अप्रैल माह से मिलेगा स्नातक और स्नातकोत्तर को बेरोजगारी भत्ता

सुखदेव सिंह कहा कि जहां तक बेरोजगारी भत्ता की बात है तो उस व्यवस्था को 2021-22 के वित्तीय वर्ष में क्रियान्वित कर दिया जाएगा. इस साल के अप्रैल माह से स्नातक और स्नातकोत्तर को बेरोजगारी भत्ता मिलने लगेगा. मुख्य सचिव से पूछा गया कि पिछले बजट में 300 यूनिट से कम बिजली खपत करने पर 100 यूनिट बिजली मुफ्त करने का प्रावधान था लेकिन इसका लाभ लोगों को क्यों नहीं मिला. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस दिशा में सर्वे का काम चल रहा है. सर्वे पूरा होते ही इसे क्रियान्वित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details