झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव: मतदान के बाद दिल्ली भेजी गयी मतपेटी, मिस्टर बैलेट बॉक्स के नाम से बुक हुआ सीट - Ranchi news

झारखंड में राष्ट्रपति चुनाव की मतपेटी दिल्ली भेज दिया गया है. मतपेटी को भेजने के लिये एयर इंडिया की फ्लाई में मिस्टर बैलेट बॉक्स के नाम से सीट बुक किया गया.

Presidential election
मतदान के बाद दिल्ली भेजा गया बैलेट बॉक्स

By

Published : Jul 19, 2022, 2:28 PM IST

रांचीःराष्ट्रपति पद के लिए सोमवार यानी 18 जुलाई को हुए मतदान के बाद मंगलवार को झारखंड विधानसभा स्ट्रांग रूम से मिस्टर बैलेट को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया. हवाई यात्रा के दौरान बैलेट बॉक्स को मिस्टर बैलेट बॉक्स के नाम से सीट बुक कराया गया और फिर दिल्ली भेजा गया.

यह भी पढ़ेंःराष्ट्रपति चुनाव: झारखंड में 81 विधायकों में से 80 ने डाला वोट, मतदान के बाद सील हुई मतपेटी


बैलेट भेजते समय यूपीए की ओर से पोलिंग एजेंट बने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और एनडीए के पोलिंग एजेंट विधायक भानु प्रताप शाही और विधायक अनंत ओझा मौजूद रहे. इस अवसर पर भानु प्रताप शाही ने दावा किया है कि झारखंड में 80 मत पड़े हैं, जिनमें से 71 मत द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में पड़े हैं. विधानसभा स्ट्रांग रुम से बैलेट बॉक्स दिल्ली भेजने वक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, एआरओ सह विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर भी मौजूद रहे. 21 जुलाई को मतगणना होगी. इसके बाद नये राष्ट्रपति की घोषणा की जायेगी.

गुरुवार यानी 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में पड़े वोटों की गिनती होगी. इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुए. मतदान में झारखंड के 81 में से 80 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. झारखंड विधानसभा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में 80 विधायकों ने वोट डाले. बीजेपी के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बीमार होने की वजह से वे मतदान में हिस्सा नहीं ले सके. वहीं झारखंड के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने दिल्ली में मतदान किया. शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के बाद बैलेट बॉक्स को सील कर स्ट्रांग रुम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के रखा गया था. बहरहाल चुनाव मैदान में खड़े एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू और यूपीए प्रत्याशी यशवंत सिन्हा को कितने वोट देशभर में पड़े. इसका नतीजा 21 जुलाई को मतगणना के वक्त तय होगा. लेकिन राजनीतिक समीकरण दिख रहा है. उससे साफ लगता है कि देश की अगली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details