झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हेमंत के राजतिलक का साक्षी बनेगा ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान, 29 दिसंबर को नई सरकार लेगी शपथ - Hemant Soren

29 दिसंबर को होने वाले नए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जाना है. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस मौके पर मोरहाबादी मैदान में तैयारियों का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम पहुंची.

Preparations for the swearing-in ceremony at Morhabadi Maidan ranchi
मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां

By

Published : Dec 26, 2019, 9:02 PM IST

रांची: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में विजयी विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ 29 दिसंबर को रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में शपथ लेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों में से 47 सीट जीतने के बाद गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ताजपोशी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसे लेकर रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान को शपथ ग्रहण समारोह के लिए विशेष रुप से तैयार किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद में दो दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन, युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास

हेमंत की ताजपोशी का गवाह बनेगा मोराबादी मैदान

रांची का ऐतिहासिक मोराबादी मैदान हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली गठबंधन सरकार का साक्षी बनेगा. हेमंत सोरेन अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ 29 दिसंबर की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मोराबादी मैदान को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.

मोराबादी मैदान में शपथ ग्रहण के लिए एक बड़ा मंच का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 40 से अधिक व्यक्ति बैठ सकते हैं. इस मंच पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मोराबादी मैदान में पूर्व से बने मंच को इस बार प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है. उसके बदले एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोराबादी मैदान में हो रहे निर्माण कार्य के लिए एक हजार से अधिक कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. बारिश के अनुमान को देखते हुए मोराबादी मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: रंगदारी नहीं देने के कारण युवक पर हुआ था जानलेवा हमला, पुलिस ने महिला समेत 3 को किया गिरफ्तार

हेमंत की इच्छा जनता के सामने हो शपथ ग्रहण

पिछली सरकारों ने राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ लिया था. लेकिन भावी सीएम हेमंत सोरेन की इच्छा है कि वे झारखंड की जनता के सामने सीएम पद की शपथ लें. हेमंत के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पूरे झारखंड से 25000 से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. इसी हिसाब से लोगों के बैठने के लिए मोराबादी मैदान में व्यवस्था की जा रही है.

28 दिसंबर की रात तक निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा

मोराबादी मैदान में चल रहे निर्माण कार्य को हर हाल में 28 दिसंबर की रात तक पूरा कर लेना है. जिसके बाद पुलिस मोराबादी मैदान को अपने कब्जे में ले लेगी और जरूरी सुरक्षा जांच के बाद पूरे भी वीआईपी एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा.

वीआईपी अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्था

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में देश के दूसरे राज्यों के सीएम के आने की संभावना है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कांग्रेस शासित प्रदेशों के सीएम के आने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा कई वीआईपी गेस्ट भी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आएंगे जिनके बैठने के लिए मोराबादी मैदान में विशेष व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details