रांची: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में विजयी विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ 29 दिसंबर को रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में शपथ लेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों में से 47 सीट जीतने के बाद गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ताजपोशी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसे लेकर रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान को शपथ ग्रहण समारोह के लिए विशेष रुप से तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में दो दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन, युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास
हेमंत की ताजपोशी का गवाह बनेगा मोराबादी मैदान
रांची का ऐतिहासिक मोराबादी मैदान हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली गठबंधन सरकार का साक्षी बनेगा. हेमंत सोरेन अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ 29 दिसंबर की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मोराबादी मैदान को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.
मोराबादी मैदान में शपथ ग्रहण के लिए एक बड़ा मंच का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 40 से अधिक व्यक्ति बैठ सकते हैं. इस मंच पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मोराबादी मैदान में पूर्व से बने मंच को इस बार प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है. उसके बदले एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोराबादी मैदान में हो रहे निर्माण कार्य के लिए एक हजार से अधिक कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. बारिश के अनुमान को देखते हुए मोराबादी मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: रंगदारी नहीं देने के कारण युवक पर हुआ था जानलेवा हमला, पुलिस ने महिला समेत 3 को किया गिरफ्तार