रांची: सावन महीने की शुरुआत बुधवार से हो रही है. जिसे लेकर राजधानी के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं और बैरिकेडिंग की गई है.
पहाड़ी मंदिर में समुचित व्यवस्था
सावन महीने के शुरू होते ही शिवभक्तों की भीड़ शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ती हैं. ऐसे में ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में सावन महीने में राज्य भर से लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. इस बार समिति की ओर से हर सोमवार अरघा सिस्टम से जलाभिषेक करने की व्यवस्था की गई है. जबकि अन्य दिन सामान्य व्यवस्था रहेगी. सोमवार को भीड़ की वजह से यह निर्णय लिया गया है. वहीं, साफ सफाई के लिए रांची नगर निगम की ओर से सफाई कर्मी और कूड़ेदान भी लगाये गये हैं.