रांची: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू का आजसू में शामिल होने का संकेत साफ होता नजर आ रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू के आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बुधवार को आजसू में शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच हुए गठबंधन में घाटशिला विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना प्रत्याशी उतारेगा. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू का टिकट कटना उन्हें नागवार लगा. जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी छोड़ने का कयास लगाया जाने लगा. मंगलवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से प्रदीप बलमुचू के मुलाकात के बाद ही स्पष्ट हो गया कि वह आजसू के टिकट से घाटशिला विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं.