झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सुदेश महतो से मुलाकत करने पहुंचे प्रदीप बालमुचू, कांग्रेस छोड़ AJSU का थाम सकते हैं दामन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. प्रदीप बलमुचू का टिकट कटना उन्हें नागवार लगा. जिससे बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बुधवार को कांग्रेस छोड़ आजसू में शामिल हो सकते हैं.

सुदेश महतो से प्रदीप मलमुचू

By

Published : Nov 12, 2019, 9:12 PM IST

रांची: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू का आजसू में शामिल होने का संकेत साफ होता नजर आ रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू के आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बुधवार को आजसू में शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच हुए गठबंधन में घाटशिला विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना प्रत्याशी उतारेगा. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू का टिकट कटना उन्हें नागवार लगा. जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी छोड़ने का कयास लगाया जाने लगा. मंगलवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से प्रदीप बलमुचू के मुलाकात के बाद ही स्पष्ट हो गया कि वह आजसू के टिकट से घाटशिला विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, बीजेपी विधायक राधाकृष्ण किशोर ने थामा आजसू का दामन

प्रदीप बलमुचू और सुदेश महतो के बीच के मुलाकात की भनक मीडिया तक को नहीं लगी. हालांकि सुदेश महतो के कार्यालय से एक फोटो जारी की गई है. जिससे साफ हो गया है कि प्रदीप बलमुचू आजसू में शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details