झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: शहर के बड़े इलाके में 4 घंटे तक होगी बिजली गुल, हटिया ग्रिड में होगा मेंटेनेंस का काम

रांची के बड़े इलाके में आज 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बताया गया कि हटिया ग्रिड में मेंटेनेंस का काम होगा. जिससे शहर के कई इलाके में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी.

4 घंटे तक होगी बिजली गुल

By

Published : Sep 21, 2019, 10:47 AM IST

रांची: राजधानी रांची में शनिवार के बड़े इलाके में लगभग 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. आने वाले दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए हटिया ग्रिड में उपकरण बदलने का काम किया जाएगा, साथ ही मेंटेनेंस का भी काम किया जाएगा.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की समस्या न हो, इसके लिए हटिया ग्रिड में उपकरण का बदलाव और मरम्मत का काम किया जाएगा. जिसके कारण आज दिन के 11:15 से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान रेलवे को भी हटिया ग्रिड से बिजली नहीं मिलेगी. हालांकि नामकुम ग्रीन और अन्य ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाएगी जिससे रेलवे का कार्य बाधित नहीं होगा.

ये भी देखें- धान खरीद पर अधिकारियों को मंत्री ने दिए निर्देश, राज्य सरकार 1 दिसंबर से 31 मार्च तक खरीदेगी धान


झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक कुमुद रंजन सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि हटिया ग्रिड के चार में पावर ट्रांसफार्मर है. ट्रांसफार्मर नंबर 3 और 4 में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. इस दौरान इसी फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी.


वहीं, शहर के अरगोड़ा, हरमू, अशोक नगर, मेकन का इलाका, काठीटांड, रातू, रिंग रोड से सटे इलाके, एयरपोर्ट का इलाका, ध्रुवा, तुपुदाना, आईटीआई ,पीएसएस, जगुआर, झिरी, मनातू, पिस्का मोड़, बैंक ऑफिसर्स कॉलोनी, कटहल मोड़, बालालोंग फीडर जैसे इलाके प्रभावित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details