रांची: झारखंड एक कुपोषित राज्य है और इस राज्य में कुपोषण एक बड़ी समस्या है. इसी को कम करने के लिए वर्ष 2015 में राज्य सरकार के द्वारा पोषण सखी की नियुक्ति की गई थी ताकि सभी गांव कस्बे सहित विभिन्न इलाकों में जाकर कुपोषित महिलाओं और बच्चों को चिन्हित किया जा सके और उन्हें कुपोषण से बचाया जा सके. लेकिन आज इन पोषण सखियों की हालत खुद खराब है. अपनी मांगों को लेकर ये लोग धरना पर बैठी हैं.
विधानसभा के बाहर पोषण सखियों का धरना जारी, आज करेंगी घेराव - झारखंड विधानसभा बजट सत्र
वर्ष 2015 से लेकर अभी तक पोषण सखियों के स्थाई नियुक्ति नहीं हो पाई है. वहीं उनके वेतन में भी वृद्धि नहीं की गई है. जिसको लेकर पिछले कई दिनों से पोषण सखी विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
poshan sakhi on protest
वर्ष 2015 से लेकर अभी तक पोषण सखियों के स्थाई नियुक्ति नहीं हो पाई है. वहीं उनके वेतन में भी वृद्धि नहीं की गई है. जिसको लेकर पिछले कई दिनों से पोषण सखी विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे हैं पोषण सखियों ने कहा कि हमारी प्रदर्शन से सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है. इसीलिए अब हम विधानसभा घेराव करेंगे ताकि सरकार हमारी मांगों पर विचार करें. पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे पोषण सखियों से बात की हमारे संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने