रांची: झारखंड में बड़े पैमाने पर कई नेताओं, रियाटर्ड अफसरों और व्यवसायियों के बॉडीगार्ड हटाए गए हैं. अब डीजीपी एमवी राव ने आदेश जारी किया है कि बॉडीगार्ड ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मियों को दोबारा किसी के साथ बॉडीगार्ड ड्यूटी पर प्रतिनियुक्ति न दी जाए.
आदेश जारी
एमवी राव ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी, जैप, आईआरबी और एसआईएसएफ के कमांडेंट्स को पत्र लिखा है. डीजीपी ने स्पष्ट आदेश दिया है कि जिन पुलिसकर्मियों ने जिला या ईकाईयों में बॉडीगार्ड ड्यूटी से योगदान दिया है, उन्हें फिर से बॉडीगार्ड ड्यूटी में प्रतिनियुक्त न करें.
पुलिस लाइन या अन्य स्थान पर न रखा जाए
डीजीपी ने जिलों के एसपी को आदेश दिया है कि बॉडीगार्ड ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मियों को बिना काम के पुलिस लाइन या अन्य स्थान पर नहीं रखा जाए. बल्कि उनकी पोस्टिंग पुलिस पोस्ट, थाना या पिकेट पर दी जाए. डीजीजी ने जिलों के एसपी को लिखा है कि प्राथमिकता के आधार पर इस आदेश का पालन करें.
बॉडीगार्ड से हटाए गए पुलिसकर्मी दोबारा नहीं बनेंगे बॉडीगार्ड, डीजीपी ने जारी किए आदेश
डीजीपी एमवी राव ने आदेश जारी कर कहा है कि बॉडीगार्ड ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मियों को दोबारा किसी के साथ बॉडीगार्ड की प्रतिनियुक्ति नहीं दी जाएगी. एमवी राव ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी, जैप, आईआरबी और एसआईएसएफ के कमांडेंट्स को पत्र लिखा है.
डीजीपी एमवी राव
ये भी पढ़ें-बिना SIA और EIA के नहीं होगी माइनिंग: सुप्रियो भट्टाचार्य
आदेश का पालन नहीं होना अनियमितता
डीजीपी ने जिलों के एसपी को लिखे पत्र में स्प्ष्ट किया है कि अगर किसी पुलिसकर्मी को बिना काम पुलिस लाइन या अन्य स्थान पर रखा जाता है और उनके आदेश का अनुपालन पूर्ण रूप से नहीं होता है तो इसे गंभीर अनियमितता माना जाएगा. आदेश का पालन नहीं करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.