रांचीः हिंदपीढ़ी के बाद अरगोड़ा के अलग-अलग इलकों में भी काेरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. अरगोड़ा इलाके के पीपरटोली इलाके में तीसरा केस सामने आया. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पीपरटोली मोहल्ले के जिस गली में युवती रहती थी. उस गली को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस का पहरा लगा दिया गया है.
युवती के कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम पीपरटोली पहुंची और पॉजिटिव मरीज को रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया. इसके साथ ही उसके संपर्क में आने वाले 22 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. उन्हें हिदायत दी गई है कि वे किसी भी हाल में घर से बाहर नहीं निकले. अगर किसी चीज की जरूरत है तो वे पुलिस से संपर्क करें. पुलिस की टीम उन्हें जरूरत का सामान मुहैया कराएगी. पीपर टोली की रहने वाली कोरोना संक्रमित युवती के बारे में जानकारी मिली है कि वह छोटी बहन का इलाज सीएमसी वेल्लोर में कराने गई थी. वहां इलाज चल रहा था. इसके बाद बीते 10 मई को वह मां और छोटी बहन के साथ रांची लौटी थी. लौटने के बाद हटिया में सभी का कोरोना का सैंपल लिया गया था. इसके बाद युवती को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई.