रांची: ओरमांझी में बीते शनिवार जंगल से बरामद सिर कटी लाश के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. घटना को 5 दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन इस मामले में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. यह लाश किस युवती की है, इसकी अब तक कोई जानकारी पुलिस नहीं जुटा सकी है. हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी और एफएसएल की टीम वारदात स्थल के आसपास 10 किलोमीटर के इलाके की खाक छान चुकी है. एक-एक घर की तलाशी ली गई, लेकिन युवती का कटा सिर बरामद नहीं हो पाया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है.
50 से ज्यादा परिवारों से पुलिस ने किया संपर्क
पुलिस ने पिछले पांच दिनों में 50 से ज्यादा ऐसे परिवारों से संपर्क किया जिनकी बेटियां हाल के दिनों से गायब हैं. ज्यादातर लोगों ने यही बताया कि उनकी बेटी अपने प्रेमी के साथ रह रही हैं. इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को छोड़ दिया.
युवती की पहचान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, सैकड़ों लोगों से हुई पूछताछ
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती की पहचान सबसे बड़ी चुनौती है. युवती का कटा सिर नहीं मिलने की वजह से अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए गठित एसआईटी घटनास्थल के 10 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चला चुकी है और सैकड़ों लोगों से पूछताछ भी की गई है. घटनास्थल के आसपास घरों में भी तलाशी ली गई है.