झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सिर कटी लाश मामले में 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, इलाके में ऑनर किलिंग को लेकर चर्चा - ऑनर किलिंग की चर्चा

शनिवार को ओरमांझी में जंगल से बरामद युवती की सिरकटी लाश के मामले में अब तक जानकारी पुलिस नहीं जुटा सकी है. जांच के लिए बनाई गई कमेटी वारदात स्थल के आसपास 10 किलोमीटर के इलाके की खाक छान चुकी है. इलाके में इस बात को लेकर चर्चा है कि जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है और कोई सबूत नहीं छोड़ा गया, उससे यह मामला ऑनर किलिंग का ही लगता है.

ormanjhi murder case
जंगलों की खाक छान रही पुलिस

By

Published : Jan 7, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 8:19 PM IST

रांची: ओरमांझी में बीते शनिवार जंगल से बरामद सिर कटी लाश के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. घटना को 5 दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन इस मामले में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. यह लाश किस युवती की है, इसकी अब तक कोई जानकारी पुलिस नहीं जुटा सकी है. हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी और एफएसएल की टीम वारदात स्थल के आसपास 10 किलोमीटर के इलाके की खाक छान चुकी है. एक-एक घर की तलाशी ली गई, लेकिन युवती का कटा सिर बरामद नहीं हो पाया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है.

देखिये पूरी खबर

50 से ज्यादा परिवारों से पुलिस ने किया संपर्क

पुलिस ने पिछले पांच दिनों में 50 से ज्यादा ऐसे परिवारों से संपर्क किया जिनकी बेटियां हाल के दिनों से गायब हैं. ज्यादातर लोगों ने यही बताया कि उनकी बेटी अपने प्रेमी के साथ रह रही हैं. इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को छोड़ दिया.

युवती की पहचान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, सैकड़ों लोगों से हुई पूछताछ

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती की पहचान सबसे बड़ी चुनौती है. युवती का कटा सिर नहीं मिलने की वजह से अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए गठित एसआईटी घटनास्थल के 10 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चला चुकी है और सैकड़ों लोगों से पूछताछ भी की गई है. घटनास्थल के आसपास घरों में भी तलाशी ली गई है.

शराबियों का लगा रहता है जमघट

जिस महिला ने सबसे पहले पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी थी. उसके मुताबिक इस इलाके में अक्सर लड़के लड़कियां आते रहते हैं. यहां पर गलत हरकत भी करते हैं. पास में ही शराब दुकान भी है. जिस जगह युवती की लाश बरामद हुई थी, वहीं पर बैठकर लोग शराब भी पीते हैं.

वारदात स्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर किरण देवी नाम की महिला का घर है. किरण देवी के मुताबिक शनिवार की सुबह बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चे ने युवती की लाश देखी और खून के छींटे देख भागते हुए घर पहुंचे. बच्चों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. किरण देवी ने ही ओरमांझी थाना प्रभारी को फोन करके सबसे पहले घटना की जानकारी दी थी.

ऑनर किलिंग को लेकर भी चर्चा

इलाके में ऑनर किलिंग को लेकर भी चर्चा है. लोगों का कहना है कि जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है और कोई सबूत नहीं छोड़ा गया उससे यह मामला ऑनर किलिंग का ही लगता है. अब तक कोई सामने नहीं आया है और इसको लेकर कहीं मामला भी दर्ज नहीं कराया गया है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने ऑनर किलिंग का मामला होने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरा मामला साफ हो सकेगा.

Last Updated : Jan 7, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details