रांचीः राजधानी में सांप्रदायिक सौहार्दखराब करने की लगातार कोशिश की जा रही है. सांप्रदायिक सौहार्द खराब नहीं हो, इसको लेकर रांची पुलिस एक तरफ सोशल मीडिया पर नजर रखी हई है. वहीं, दूसरी ओर तनाव वाले इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों के बीच संदेश दे रही है कि राजधानी में सब कुछ ठीक है. तनाव की स्थिति को देखते हुए संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, मंदिर में तोड़फोड़ की वजह से कायम है तनाव
रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा खंडित (Damaged Statue of Hanuman temple in Ranchi) कर दिया गया. इससे कुछ इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति को देखते हुए रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है.
यह भी पढ़ेंःरांची में असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर को बनाया निशाना, क्षतिग्रस्त की प्रतिमा
मेन रोड इलाके में फ्लैग मार्चः रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ (Damaged Statue of Hanuman temple in Ranchi) के बाद मामले को तूल देने की कोशिश की जा रही है. पुलिस मामले को शांत कराने में लगी है तो दूसरी तरफ कुछ लोग हनुमान प्रतिमा को विखंडित किए जाने के मामले को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. इससे मेन रोड इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि पुलिस ने एहतियातन सुबह से ही मेन रोड में पुलिस बल की तैनाती की गई है. उपद्रवियों और असामाजिक तत्वो के बीच यह संदेश जाए कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. इसको लेकर मेन रोड इलाके में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाल गया.
तीन थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्चःमेन रोड इलाका तीन थाना क्षेत्रों से घिरा है. इसमें हिंदपीढ़ी थाना, कोतवाली थाना और लोअर बाजार थाना शामिल हैं. यह तीनों थाना काफी संवेदनशील माना जाता है. 10 जून को हुई हिंसा में भी यह क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ था. इससे बुधवार को रांची एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में सुजाता चौक तक पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
दरअसल, मेन रोड के मल्लाह टोली स्थित हनुमान मंदिर में एक युवक द्वारा प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिमा खंडित करने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार है. इसके बावजूद राजधानी के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है.