झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची हिंसा के बाद मेन रोड में फ्लैग मार्च, चौक चौराहों पर पुलिस अभी भी तैनात

रांची हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. राजधानी में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. इसके अलावा सिर्फ 6 थाना क्षेत्र को छोड़ सभी जगह से धारा 144 हटा ली गई है. मामले को देखते हुए पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है.

Police conducts flag march
Police conducts flag march

By

Published : Jun 12, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 4:46 PM IST

रांची:राजधानी रांची के मेन रोड यानीमहात्मा गांधी रोड पर हुई हिंसक घटना को पुलिस प्रशासन ने चिंताजनक बताया है. इस हिंसा के बाद पुलिस की टीम लगातार रांची के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर रही है. कई इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस लगातार फ्लैग मार्च भी कर रही है.

ये भी पढ़ें:रांची में इंटरनेट सेवा बहाल, धारा 144 जारी, पूरे झारखंड में हाई अलर्ट

रांची में रविवार से धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. किसी भी हालात से निपटने के लिए पुलिस अभी भी तैयार है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टीका टिप्पणी पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है. हालांकि अभी भी 6 थाना क्षेत्र को संवेदनशील माना गया है और वहां अब भी धारा 144 लागू है. इन थाना क्षेत्रों में 1:00 बजे से 5:00 बजे तक छूट दी गई है.

देखें वीडियो



रांची के अन्य थाना क्षेत्रों से धारा 144 को हटा दिया गया है और इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. लगातार पुलिस अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर सुजाता चौक तक फ्लैग मार्च कर रही है. मोटरसाइकिल दस्ता के साथ-साथ पुलिस के जवान पैदल मार्च भी कर रहे हैं. फ्लैग मार्च के दौरान कई थाना क्षेत्र के इंचार्ज शामिल रहे. वहीं, डीएसपी रैंक के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद दिखे. रांची पुलिस बल और सेंट्रल पुलिस के जवान भी व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Jun 12, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details