रांचीः जिला के बेड़ो थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई कर भाग रहे आरोपियों की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए रांची गुमला मुख्य मार्ग पर पावर ग्रिड के सामने दो बदमाशों को धर दबोचा. उन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया. मामले पर प्रकाश डालते हुए थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने बताया कि दोनों आरोपी छिनतई की वारदात करने के बाद भाग रहे थे. पकड़े गए बदमाश सड़क चलते राहगीरों से मोबाइल लूटकर भाग जाते थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी के मोबाइल और बाइक बरामद की है.
रांची में मोबाइल छिनतई करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पीछा कर मोबाइल के साथ किया अरेस्ट - रांची में मोबाइल चोरी के मामले
रांची के बेड़ो में मोबाइल छिनतई करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिली थी कि ये अपराधी मोबाइल छिनकर भाग रहे थे, इस बीच पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. दोनों गुमला के रहनेवाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बोकारोः सैंड आर्ट के जरिए भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि, देखने के लिए नागरिकों को लगा तांता
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र लमकाना गांव के समीप ईटकी मकुंदा निवासी रितिक तिवारी का शनिवार की शाम लगभग सात मोबाइल लूट लिया गया. पता चला कि दोनों आरोपी मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर रांची की ओर भाग रहे हैं. तभी रितिक तिवारी ने एक महिला के मोबाइल फोन से बेड़ो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बेड़ो पुलिस ने पावर ग्रिड के सामने पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को गिरफ्त में ले लिया. तलाशी में उनके पास से मोबाइल बरामद हुआ. दोनों आरोपी मो. रिजवान और ताजुद्दीन कुरैशी हुसैन नगर गुमला निवासी हैं.