रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव बनकर अलग-अलग जगह पर फोन करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर निकला. रांची पुलिस ने जब फोन करने वाले व्यक्ति को हावड़ा से गिरफ्तार किया ,तब मालूम चला कि वह मानसिक रूप से कमजोर है. इसके बाद शख्स को रांची के रिनपास अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी शख्स का नाम अभिजीत मंडल है, जो कोलकाता के हावड़ा का रहने वाला है. बताया जा रहा है आरोपी मुख्यमंत्री का सचिव बनकर लोगों को धमकी देता था.
रांची: सीएम आवास में मानसिक रोगी फोन कर देता था धमकी, पुलिस ने रिनपास में कराया भर्ती - रांची में पुलिस
कुछ दिन पहले रांची में मुख्यमंत्री आवास के 2 फोन नंबरों पर एक व्यक्ति ने खुद को मुख्यमंत्री का सचिव बताकर फोन किया और कहा कि उसे मुख्यमंत्री से बात करनी है. उसी व्यक्ति ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और मिजोरम के राज्यपाल को भी फोन किया था. तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि अभिजीत मंडल मानसिक रूप से कमजोर है और कई जगह उसका इलाज भी चल रहा है.
गोंदा में दर्ज हुआ था मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले रांची में मुख्यमंत्री आवास के 2 फोन नंबरों पर एक व्यक्ति ने खुद को मुख्यमंत्री का सचिव बताकर फोन किया और कहा कि उसे मुख्यमंत्री से बात करनी है. उसी व्यक्ति ने प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और मिजोरम के राज्यपाल को भी फोन किया था. मामले को लेकर सीएम सिक्योरिटी में तैनात दरोगा मोहम्मद तंजील खान ने गोंडा थाने में अभिजीत मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. क्योंकि मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा था इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोंदा पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से फोन करने वाले का लोकेशन निकालकर उसे धर दबोचने के लिए हावड़ा पहुंच गई. इसके बाद पुलिस शख्स को हावड़ा से अभिजीत मंडल को पकड़कर रांची में ले आई.
मानसिक रूप से कमजोर है आरोपी
तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि अभिजीत मंडल मानसिक रूप से कमजोर है और कई जगह उसका इलाज भी चल रहा है. जानकारी मिलने के बाद उसे रांची रिनपास अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया. जानकारी के अनुसार, अभिजीत मंडल अक्सर किसी न किसी बड़े राजनेता या फिर व्यक्ति को फोन कर उनसे बात करने की कोशिश करता है. इसी कोशिश में उसमें झारखंड के मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और मिजोरम के राज्यपाल से भी बात करने की कोशिश की.