रांची: रांची के हरमू रोड में किराए के मकान में रहने वाली लिव इन पार्टनर की शिकायत पर हुसैनाबाद (पलामू) के युवक विशाल सिंह उर्फ सतीश कुमार की शादी रुक गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, शादी के लिए घर पर बने मंडप से उसे पुलिस ने पकड़ा. हुसैनाबाद थाना की पुलिस ने ही रांची पुलिस की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद रांची पुलिस की टीम जाकर रांची ले आई. शनिवार को उसे पुलिस रांची के होटवार जेल भेजेगी.
विशाल के खिलाफ हरमू रोड में पिछले दो वर्षों से लिव इन में रह रही महिला ने सुखदेव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वह कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल से मिलकर उसकी शादी रुकवाने की गुहार लगाई थी. शुक्रवार की को वह बारात के लिए देवघर निकलता इससे पहले उसे पुलिस ने दबोच लिया. पीड़िता की मदद के लिए झारखंड आजाद पार्टी के अध्यक्ष कमलेश राम पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह के मैदान में 15 प्रत्याशी, शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन का मकसद
तलाकशुदा होने की बात जानते हुए आया था करीब
पीड़िता के अनुसार उसकी एक बेटी है, वर्ष 2009 में ओमप्रकाश कुमार से उसकी शादी हुई थी. करीब एक वर्ष के बाद तलाक हो गया था, तलाकशुदा और एक बच्ची की मां होने की जानकारी होते हुए भी आरोपित विशाल उसके करीब आया था और शादी का झांसा देकर लिव इन में रहने लगा. बेटी को अपनाने का भी वादा किया दो वर्षों तक सबकुछ ठीक चला. लेकिन हाल के कुछ दिनों में वह शादी के लिए टालमटोल करने लगा था. कुछ दिनों पहले वह कमरा छोड़कर अपने गांव हुसैनाबाद चला गया और दूसरी जगह शादी की तैयारी कर रहा है. पीड़ित के अनुसार शादी से मना करने पर वह बेटी सहित जाने से मारने की धमकी भी दी थी.
गर्भपात कराने का भी आरोप
हरमू रोड के एक मकान में विशाल पीडि़ता के साथ पति-पत्नी की तह रहते थे, मकान मालिक सहित मोहल्ले वाले पति-पत्नी जानते थे. बच्ची भी साथ रहते थे, इस बीच उसने गर्भापात भी करवाया था. शादी करने के लिए कहने पर कहता था कि वह कर्ज में है. कुछ दिनों के बाद बेटी को हॉस्टल से घर लाकर रखेगा, इससे पहले शादी भी करेगा.