झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: फेसबुक के जरिए सामूहिक दुष्कर्म के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 नाबालिग भी शामिल - ranchi

राजधानी में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा के फेसबुक की सहायता से लालपुर पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान की. सभी से रांची के कोतवाली थाना में पूछताछ की जा रही है. वहीं, महिला आयोग भी छात्रा से पूछताछ कर रही है.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 19, 2019, 1:02 PM IST

रांची: राजधानी में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में जिन लड़कों को गिरफ्तार किया है, उनमें से चार नाबालिग हैं.

सोमवार की देर रात एक दसवीं क्लास की छात्रा के साथ उसके एक दोस्त ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई था. लेकिन आरोपियों ने उसे घटनास्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर लालपुर थाना क्षेत्र के वर्तमान कंपाउंड में ले जाकर फेंक दिया था.

जहां पुलिस को एक स्थानीय ने फोन कर सूचना दी कि एक लड़की सड़क पर बेसुध पड़ी हुई है. लालपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बेसुध पड़ी छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया. छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद लालपुर पुलिस ने तुरंत अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. होश में आने के बाद छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके सबसे करीबी दोस्त ने ही अपने साथियों ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया है.

छात्रा के फेसबुक की सहायता से लालपुर पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली और सुबह के 5 बजे तक पांच आरोपियों को धर दबोचा. वहीं, छात्रा का मित्र जो पूरे कांड के लिए दोषी है, उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें शामिल सभी छह आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. सभी से रांची के कोतवाली थाना में पूछताछ की जा रही है. वहीं, महिला आयोग भी छात्रा से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि छात्रा और उसके छह दोस्त घूमने के लिए निकले हुए थे. इस दौरान छात्रा के एक दोस्त ने उसे कोल्डड्रिंक पीने के लिए दिया. कोल्ड ड्रिंक पीते ही छात्रा बेसुध हो गई. जिसके बाद उसे रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम का यार्ड में ले जाया गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details