झारखंड

jharkhand

झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई सौगातों की झड़ी, कहा- पांच साल के लिए झारखंड फिर लगाएगा विकास का डबल इंजन

By

Published : Sep 12, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 11:02 PM IST

झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगातों की झड़ी लगा दी. उन्होंने विधानसभा के नए भवन और साहिबगंज बंदरगाह का उद्घाटन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना और दुकानदारों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की. उन्होंने नए सचिवालय भवन का शिलान्यास और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की शुरुआत भी की. उन्होंने भरोसा जताया कि अगले पांच साल के लिए झारखंड फिर विकास का डबल इंजन लगाएगा.

PM Narendra Modi in Ranchi

रांचीः12 सितंबर 2019 झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगातों की झड़ी लगा दी. रिमझिम फुहारों के बीच पीएम मोदी रांची में करीब 3 घंटे रहे और 3 विकास कार्यों के उद्धाटन व शिलान्यास के साथ 3 बड़ी योजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने अपना संबोधन नागपुरी में शुरू किया. उन्होंने कहा कि 'धरती आबा बिरसा मुंडा कर धरती झारखंड राइज कर सबे भाई बहन मन के मोर बटे से जमे जमे जोहार.'

देखें पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे रांची के धुर्वा में 39 एकड़ में बने देश की पहली पेपरलेस विधानसभा का उद्घाटन किया. विधानसभा का नया भवन 465 करोड़़ की लागत से बना है और इसका शिलान्यास पीएम मोदी ने ही 12 जून 2015 को किया था. यह तीन मंजिला इमारत है. इसका बिल्डअप एरिया 57,220 वर्ग मीटर है. इसमें 37 मीटर ऊंचा गुंबद है.यहां जल और ऊर्जा संरक्षण की व्यवस्था के साथ-साथ छत पर झारखंड की संस्कृति की झलक, आगंतुकों के लिए विशेष गैलरी बनाई गई है. कॉन्फ्रेंस हॉल में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस भवन में सौर ऊर्जा से भी बिजली की आपूर्ति की जाएगी.

राज्य बनने के लगभग दो दशक बाद आज,झारखंड में लोकतंत्र के मंदिर का लोकार्पण हो रहा है. ये भवन सिर्फ एक इमारत नहीं है. ये भवन एक ऐसा पवित्र स्थान है जहाँ झारखंड के लोगों के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जाएगी. लोकतंत्र के इस मंदिर के माध्यम से, झारखंड की वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के सपने साकार होंगे. मैं चाहूंगा कि झारखंड के ओजस्वी और प्रतिभावान युवा नए विधानसभा भवन को देखने जरूर आएं: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

साहिबगंज बंदरगाह का उद्घाटन

विधानसभा भवन के अलावा उन्होंने प्रभात तारा मैदान से साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया. करीब 280 करोड़ रुपए की इस परियोजना से वाराणसी से बांग्लादेश तक जलमार्ग के जरिए व्यापार होगा. इससे टूरिज्म के क्षेत्र में साहिबगंज को अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिलेगी. इस परियोजना का शिलान्यास भी खुद प्रधानमंत्री ने अप्रैल 2017 को किया था. गंगा नदी पर बने इस बंदरगाह के जरिये साहिबगंज बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल समेत कई देशों से सीधे जुड़ जाएगा. इस बंदरगाह को सागरमाला परियोजना से जोड़ा जाना है. इसके बाद यह पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी समेत देश के 10 राज्यों से संपर्क में आ जाएगा. वहीं साहिबगंज व्यावसायिक हब के रूप में भी विकसित होगा. यहां से हर साल करीब 2.24 मिलियन टन कार्गो का संचालन होगा. इसे हल्दिया-वाराणसी जलमार्ग से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-अटल जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया: रघुवर दास

किसान मान धन योजना की शुरुआत

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिरसा मुंडा की धरती झारखंड गरीबों से जुड़ी बड़ी योजनाओं के लिए लॉन्चिंग पैड बन गई है. उन्होंने देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना की शुरुआत की. इसके तहत 18 साल से 40 साल के उम्र के बीच के किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. झारखंड में 1 लाख 16 हजार 183 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. किसानों को 200 रूपए तक की राशि प्रतिमाह पेंशन निधि में डालनी होगी और 60 साल की उम्र पूरी होने पर संबंधित किसान को प्रति माह 3 हजार का आजीवन पेंशन मिलेगी. किसानों का असमय निधन होने पर उसके आश्रित को पेंशन की आधी राशि 15 सौ रुपए दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर ही बिहार, गुजरात, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसानों को इसका लाभ दिया.

झारखंड की नई पहचान बनने जा रही है कि ये वो राज्य है जो गरीब और आदिवासियों के हितों की योजनाओं का लॉन्चिंग पैड है. मैंने कहा था कि नई सरकार बनते ही पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ हर किसान परिवार को मिलेगा. ये वादा पूरा हो चुका है. आज देश के लगभग 6.50 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 21 हजार करोड़ रु से अधिक राशि पहुंच चुकी है: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें-अर्जुन मुंडा ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां, कहा- कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है देश

दुकानदारों को पेंशन

इसके साथ ही दुकानदारों और व्यापारियों के लिए खुदरा दुकानदार पेंशन योजना शुरू की गई. योजना का लाभ पाने के लिए व्यापारियों को निबंधन कराना होगा. 18 से 40 वर्ष तक के छोटे व्यापारी या स्वरोजगारधारी रजिट्रेशन कराने के बाद 55 से 200 रुपये हर महीने जमा कराएंगे. इस जमा राशि के बराबर सरकार अपना अंशदान देगी और व्यापारी के 60 वर्ष पूरा होने पर उन्हें 3,000 रुपये आजीवन पेंशन दी जाएगी.

हमारी सरकार हर भारतवासी को सामाजिक सुरक्षा का कवच देने का प्रयास कर रही है. सरकार उन लोगों का साथी बन रही है, जिनको सबसे ज्यादा ज़रूरत है. हम आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लेकर आए, यहीं झारखंड से उसकी शुरुआत की. इसके तहत अब तक करीब 44 लाख गरीब मरीज़ों को इलाज का लाभ मिल चुका है, जिसमें से करीब 3 लाख झारखंड से हैं. इसी वर्ष मार्च से ऐसी ही पेंशन योजना देश के करोड़ों असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चल रही है. श्रमयोगी मानधन योजना से अब तक 32 लाख से ज्यादा श्रमिक साथी जुड़ भी चुके हैं : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के दौरे से उत्साहित दिखी जनता, प्लास्टिक फ्री था पूरा कार्यक्रम

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की शुरुआत

इसके अलावा 1238.92 करोड़ की लागत से धुर्वा में बनने वाले नए सचिवालय भवन का भी शिलान्यास किया गया. नए विधानसभा भवन की तरह नया सचिवालय भवन थ्री स्टार ग्रीन बिल्डिंग होगा. पीएम मोदी ने इस मौके पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की भी शुरुआत की. इसके तहत आदिवासी बहुल इलाकों में एसटी छात्रों के लिए 400 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे. ये योजना कम से कम 20 हजार की जनजातीय आबादी वाले प्रखंडों में लागू होगी, जहां कक्षा 6 से 12 तक के कुल 480 विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा. झारखंड के 69 प्रखंडों में एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे, इनमें से 23 विद्यालय मार्च 2020 से पहले शुरू हो जाएंगे. इन स्कूलों में सरकार, हर आदिवासी बच्चे पर साल में एक लाख रुपए से अधिक खर्च करेगी. ये एकलव्य स्कूल आदिवासी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के माध्यम तो हैं ही, यहां खेल और स्किल डेवलपमेंट, स्थानीय कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए भी सुविधाएं होंगी.

ये सिर्फ शुरुआत है, अभी 5 साल बाकी हैं, बहुत से संकल्प बाकी हैं, बहुत से प्रयास बाकी हैं. विकास हमारी प्राथमिकता भी है और हमारी प्रतिबद्धता भी है. विकास का हमारा वादा भी अटल इरादा है. आज जितनी तेजी से देश चल रहा है उतनी तेजी से पहले कभी नहीं चला. बीते 100 दिन में देश ने इसका ट्रेलर देख लिया है, अभी फिल्म बाकी है. हमारा संकल्प है- आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का. जनता को लूटने वालों को सही जगह पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है. कुछ लोग तो अंदर चले भी गए हैं. जिन लोगों ने ये सोच लिया था कि वो देश के कानून से भी ऊपर उठ चुके हैं,देश की अदालतों से भी ऊपर हैं, वो आज अदालत से जमानत की गुहार लगा रहे हैं: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि केंद्र सरकार के सौ दिन के कामकाज से लोग संतुष्ट हैं या नहीं. उन्होंने पूछा 'चुनाव के समय मैंने आपसे कामदार और दमदार सरकार देने का वादा किया था. आप तेज रफ्तार से काम करने वाली सरकार देखना चाहते थे न? हमारे 100 दिन के काम से आप खुश हैं न?' इस पर लोगों ने हां में जवाब दिया. मोदी ने कहा कि नए भारत के लिए सभी को मिलकर आगे बढ़ना होगा, तभी देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने भरोसा जताया कि अगले पांच साल के लिए झारखंड फिर विकास का डबल इंजन लगाएगा.

सिर्फ हाईवे के लिए ही 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स झारखंड के लिए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से अनेक पूरे भी हो चुके हैं. आने वाले समय में भारतमाला योजना के तहत नेशनल हाईवे का और विस्तार किया जाएगा. कनेक्टिविटी के दूसरे माध्यमों पर भी झारखंड में तेजी से काम हो रहा है. जिन क्षेत्रों में शाम के बाद बाहर निकलना मुश्किल था, वहां अब सड़कें बन भी रही हैं और सड़कें चल भी रही हैं: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि प्रकृति प्रेमी झारखंड के लोगों से अपील है कि अभियान में जुटें और देश को सिंगलयूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने में मदद करें. 2 अक्तूबर को, गांधी जी की 150वीं जयंती के दिन, हमें उस प्लास्टिक के ढेर को हटा देना है.

Last Updated : Sep 12, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details