झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी कई योजनाओं की सौगात, किया झारखंड विधानसभा का उद्घाटन - साहिबगंड मल्टी मॉडल टर्मिनल

झारखंड की राजधानी रांची से प्र पीएम नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं का उद्धाटन किया. वहीं, करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे कई योजना का शिलान्यास भी किया. प्रधानमंत्री ने 1,238 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सचिवालय का भी शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने नागपुरी भाषा में संबोधन की शुरूआत की और झारखंड की विशेषताएं भी गिनाईं.

उद्घाटन करते पीएम नरेंद्र मोदी

By

Published : Sep 12, 2019, 5:37 PM IST

रांचीः पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड की धरती से लोगों को कई सौगात दिए. इस मौके पर उन्होंने झारखंड विधानसभा और साहिबगंज में बने मल्टी टर्मिनल पोर्ट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही झारखंड सचिवालय भवन निर्माण का शिलान्यास किया. पीएम ने संबोधन की शुरूआत नागपुरी भाषा के साथ की और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को भी याद किया.

देखें पूरी खबर

पीएम नरेंद्र मोदी ने साहिबगंज में बने मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह का ऑनलाइन उद्धघाटन किया. इस परियोजना का शिलान्यास भी खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2017 को किया था. इस की कुल लागत 280.9 करोड़ रुपए है. ये परियोजन को रिकॉर्ड समय में बनाया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी का बयान
गंगा नदी पर बने इस बंदरगाह के जरिये साहिबगंज बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल समेत कई देशों से सीधे जुड़ जाएगा. इस बंदरगाह को सागरमाला परियोजना से जोड़ा जाना है. इसके बाद यह पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी समेत देश के 10 राज्यों से संपर्क में आ जाएगा. वहीं साहिबगंज व्यावसायिक हब के रूप में भी विकसित होगा. यहां से हर साल करीब 2.24 मिलियन टन कार्गो का संचालन होगा. इसे हल्दिया-वाराणसी जलमार्ग से जोड़ा जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी का बयान

ये भी पढ़ें-अटल जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया: रघुवर दास

वहीं, राजधानी रांची में बनने वाले झारखंड सचिवालय निर्माण की प्रधानमंत्री ने आधारशिला रखी. प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिलान्यास किया. कुटे में नया सचिवालय बन रहा है. नये सचिवालय के लिए 1,238 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी का बयान
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार हर भारतीय को सामाजिक सुरक्षा का कवच देने का प्रयास कर रही है. सरकार उन लोगों का साथी बन रही है, जिन्हें सबसे ज्यादा सहायता की जरूरत है.
पीएम नरेंद्र मोदी का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details