रांची: मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उसकी जांच की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर किया गया है. याचिका के माध्यम से मामले की एसीबी जांच प्रारंभ करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता पंकज यादव ने हाई कोर्ट में यह दूसरे बार हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
मोमेंटम झारखंड का मामला फिर पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, ACB को जांच का आदेश देने की मांग
झारखंड हाई कोर्ट में मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उसकी जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है.
झारखंड हाई कोर्ट
ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन पर दिए बयान के बाद JMM ने बाबूलाल पर किया पलटवार, कहा मर्यादा भूल चुके हैं मरांडी
पूर्व में जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें अदालत ने निष्पादित कर दिया था और उन्हें एसीबी में जाकर आवेदन देने को कहा था. वह एसीबी में जाकर आवेदन दिए लेकिन जांच प्रारंभ नहीं हुआ उसके बाद फिर वह हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर किया है. याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि इसमें लगभग 100 करोड़ का खर्च किया गया है जिस में अनियमितता बरती गई है.