Petrol Diesel Price In Jharkhand: धनबाद, बोकारो में घट गया पेट्रोल का डीजल का दाम, पलामू में वृद्धि से बढ़ी मुश्किलें.
झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने रहे हैं . रांची जमशेदपुर में दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ तो पलामू में दाम में वृद्धि हुई है. बोकारो, धनबाद में पेट्रोल डीजल का दाम घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
पेट्रोल का डीजल का दाम
By
Published : Mar 6, 2022, 7:10 AM IST
रांचीःदेश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम पर लोगों की नजर रहती है. इसकी बड़ी वजह इसके दाम का रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला असर है, झारखंड की हालत भी इससे अलग नहीं है. झारखंड में भी Petrol Diesel Price पर आम लोग नजर रखते हैं. इसलिए हम पेश कर रहे हैं झारखंड में पेट्रोल डीजल की कीमत पर रिपोर्ट.
रांची में पेट्रोल के दाम:राजधानी रांची की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में आज (6 मार्च) कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में आज पेट्रोल की कीमत जहां 98.52 ₹ प्रति लीटर है वहीं रांची में डीजल का दाम 91.56 ₹ प्रति लीटर है. इधर जमशेदपुर शहर समेत पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले के लोगों के लिए आज का दिन राहत भरा रहा. यहां भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. शहर में आज पेट्रोल जहां 98.97 रुपये ₹ प्रति लीटर मिल रहा है वहीं डीजल की दर 91.99 ₹ प्रति लीटर है.
धनबाद में पेट्रोल डीजल के दाम:धनबाद के लोगों के लिए रविवार (6 मार्च) का दिन राहत लेकर आया है. यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में 0.23 पैसे की कमी हुई है. यहां पेट्रोल का दाम 98.51 ₹ प्रति लीटर है जबकि डीजल का दाम 91.54 ₹ प्रति लीटर है.
बोकारो में घट गए पेट्रोल के दाम:बोकारो में भी पेट्रोल डीजल के दाम में 0.27 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई है. शनिवार को जिले में जहां पेट्रोल का दाम 98.86 ₹ प्रति लीटर था वहीं आज 98.59 ₹ प्रति लीटर है जबकि डीजल के दाम में 0.26 पैसे की कमी हुई है. जिले में अब डीजल 91.62 ₹ प्रति लीटर हो गया है.
पलामू में बढ़े दाम:पलामू में पेट्रोल डीजल के दाम में 0.33 पैसे की वृद्धि हुई है. जिले में आज पेट्रोल की कीमत 100.85 ₹ प्रति लीटर है जबकि डीजल का दाम 93.88 ₹ प्रति लीटर हो गया है.