झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल, हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सौगातों की झड़ी लगाते हुए पेट्रोल के दामों में भारी कटौती की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को सौगात देते हुए पेट्रोल के दामों (Petrol price in jharkhand) में 26 जनवरी से 25 रुपये की कटौती की घोषणा की है.

1
1

By

Published : Dec 29, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 9:29 AM IST

रांची: झारखंड में पेट्रोल (Petrol price in jharkhand) 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता मिलेगा. हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने मोरहाबादी मैदान से इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का असर मध्यम वर्ग और गरीबों पर ज्यादा पड़ रहा है. इसलिए उनके लिए पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एलान किया कि 26 जनवरी से झारखंड में पेट्रोल डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा.

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सौगातों की झड़ी लगाते हुए पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को सौगात देते हुए पेट्रोल के दामों में 26 जनवरी से 25 रुपये की कटौती की घोषणा की है. करीब 46 मिनट के अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की. झारखंड सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए पेट्रोल के दामों में 25 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का निर्णय लिया है. अपने सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर इसकी घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की है.

ये भी पढ़ें:हेमंत सरकार के दो साल: मोरहाबादी मैदान में सौगातों की लगी झड़ी, 16 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए आम गरीब और मध्यम वर्ग को हो रही परेशानी पर चिंता जताते हुए इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक गरीब व्यक्ति घर में मोटरसाइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण उसे चला नहीं पा रहा है. अपनी फसल बेचने बाजार नहीं जा रहा है, इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि वैसे राशन कार्डधारी जो अपने मोटरसाइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भराते हैं तो उन्हें 25 रुपए प्रति लीटर की दर से हम राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे. यह व्यवस्था 26 जनवरी से लागू की जाएगी.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री
प्रतिमाह मिलेगा 10 लीटर तक पेट्रोलसरकार की इस योजना के तहत रियायती दर पर अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल मिलेगा. राज्य सरकार लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर करेगी. 26 जनवरी से शुरू होने वाली इस योजना के लिए राज्य सरकार मैकेनिज्म तैयार कर रही है. राज्य सरकार पर केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी में कमी किए जाने के बाद से पेट्रोल डीजल पर वैट की दरों में कमी करने का लगातार दवाब विपक्ष बना रहा था. राज्य सरकार पैसे की कमी और राजस्व हानि की बात कहते हुए दाम घटाने से इनकार करती आ रही थी. मगर मुख्यमंत्री की घोषणा ने इसे लेकर एक नये बहस को जन्म दे दिया है. झारखंड में पेट्रोल डीजल पर 22 प्रतिशत वैट और एक रुपये का सेस लागू है. वर्तमान में लगभग 98 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. इससे पहले झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार ने जनता की मांग को देखते हुए पेट्रोल पर 3. 20 रुपए पैसे जबकि डीजल पर 3. 90 रुपए की कटौती की थी. इसके अलावा देश के 9 राज्यों ने 7 रुपए तक की कटौती कर चुकी है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले दिनों पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती किया था. इसके बाद झारखंड पर भी राजनीतिक दवाब बना हुआ था.
Last Updated : Dec 30, 2021, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details