झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गोड्डा-महागामा रेलवे लाइन निर्माण को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर, 72 साल से ट्रेन का इंतजार

झारखंड हाई कोर्ट में गोड्डा से महगामा तक रेलवे लाइन निर्माण कराने को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. प्रार्थी ने कहा है कि गोड्डा क्षेत्र के लोग लगभग 72 वर्ष से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.

झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Oct 19, 2019, 10:57 AM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में गोड्डा से महगामा तक रेलवे लाइन निर्माण कराने को लेकर याचिका दायर की गई. मामले में केंद्र सरकार कोयला मंत्री झारखंड सरकार एनटीपीसी और रेलवे को प्रतिवादी बनाया गया है. गोड्डा से महगामा तक रेलवे लाइन बनाने को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

72 वर्ष से ट्रेन का इंतजार
प्रार्थी ने कहा है कि गोड्डा क्षेत्र के लोग लगभग 72 वर्ष से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. गोड्डा से महागामा की दूरी 32 किलोमीटर है, जहां तक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. इसके बाद रेलवे लाइन को एनटीपीसी के एमजीआर लाइन से जोड़ दिया जाए. एनटीपीसी की दो रेल लाइन यहां से गुजरती है. एक लाइन बिहार के कहलगांव तक जाती है, जबकि दूसरी लाइन बंगाल के और फरक्का तक जाती है. ऐसा होने से गोड्डा के लोग बिहार और पश्चिम बंगाल से भी जुड़ सकेंगे.

ये भी पढ़ें-रांची के मोबाइल शॉप में चोरों ने की सेंधमारी, उड़ा ले गए 25 लाख के मोबाइल

गोड्डा से महगामा तक जमीन अधिग्रहण भी कर लिया गया
अधिवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, 2014 में भारत सरकार के कैबिनेट कमेटी फॉर्म इकोनॉमिक अफेयर्स ने गोड्डा से पीरपैंती तक 96 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की सिक्योरिटी दी थी. रेलवे लाइन बिछाने के लिए गोड्डा से महगामा तक जमीन अधिग्रहण भी कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के शाहबाज नदीम भारतीय टीम में शामिल, इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने का मिला मौका

पहले ही परियोजना के लिए कोयला मंत्रालय से स्वीकृति ली गई थी
प्रार्थी निशिकांत दुबे ने बताया कि गोड्डा से महागामा तक जमीन अधिग्रहण के पहले ही परियोजना के लिए कोयला मंत्रालय से स्वीकृति ली गई थी. कोल ब्लॉक महगामा से पीरपैंती के बीच में पड़ता है, इसलिए गोड्डा से महागामा तक रेलवे लाइन बिछाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details