रांची: झारखंड हाई कोर्ट में गोड्डा से महगामा तक रेलवे लाइन निर्माण कराने को लेकर याचिका दायर की गई. मामले में केंद्र सरकार कोयला मंत्री झारखंड सरकार एनटीपीसी और रेलवे को प्रतिवादी बनाया गया है. गोड्डा से महगामा तक रेलवे लाइन बनाने को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
72 वर्ष से ट्रेन का इंतजार
प्रार्थी ने कहा है कि गोड्डा क्षेत्र के लोग लगभग 72 वर्ष से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. गोड्डा से महागामा की दूरी 32 किलोमीटर है, जहां तक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. इसके बाद रेलवे लाइन को एनटीपीसी के एमजीआर लाइन से जोड़ दिया जाए. एनटीपीसी की दो रेल लाइन यहां से गुजरती है. एक लाइन बिहार के कहलगांव तक जाती है, जबकि दूसरी लाइन बंगाल के और फरक्का तक जाती है. ऐसा होने से गोड्डा के लोग बिहार और पश्चिम बंगाल से भी जुड़ सकेंगे.
ये भी पढ़ें-रांची के मोबाइल शॉप में चोरों ने की सेंधमारी, उड़ा ले गए 25 लाख के मोबाइल