रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला और प्रभारी पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने रांची के रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में सभी रेस्टोरेंट संचालकों से आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से सहयोग के लिए कहा गया. जिस पर रेस्टोरेंट संचालकों ने प्रत्येक मंगलवार को वोटर आईडी कार्ड दिखाने पर प्रत्येक बिल पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः आगामी चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू, डीसी कार्यालय में की गई समीक्षा बैठक