झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेस्टोरेंट बिल में चाहते हैं 15 फीसदी की छूट, तो विधानसभा चुनाव में जरूर करें मतदान - आगामी विधानसभा चुनाव

रांची में मतदान दिवस पर वोट करने वालों को रेस्टोरेंट में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके तहत उपायुक्त के निर्देश पर सभी रेस्टोरेंट संचालकों को मतदाता जागरुकता और सशक्तिकरण संबंधी पंपलेट भी उपलब्ध कराया जाएगा.

मतदाता जागरुकता में जुटी जिला प्रशासन

By

Published : Oct 17, 2019, 10:22 AM IST

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला और प्रभारी पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने रांची के रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में सभी रेस्टोरेंट संचालकों से आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से सहयोग के लिए कहा गया. जिस पर रेस्टोरेंट संचालकों ने प्रत्येक मंगलवार को वोटर आईडी कार्ड दिखाने पर प्रत्येक बिल पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः आगामी चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू, डीसी कार्यालय में की गई समीक्षा बैठक

बता दें कि वरीय पदाधिकारी ने सभी रेस्टोरेंट संचालकों से वोटिंग के दिन वोट देने वाले मतदाताओं के लिए विशेष छूट की व्यवस्था करने की बात कही है. जिसके तहत मतदान के दिन वोट दे कर आने और संबंधित प्रूफ देने पर प्रत्येक बिल पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा.

वहीं, रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सभी रेस्टोरेंट संचालकों को मतदाता जागरुकता और सशक्तिकरण संबंधी पंपलेट उपलब्ध कराया जाएगा. डीसी ने कहा कि पंपलेट वितरण रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों के बीच कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जिस पर सभी संचालकों ने अपनी सहमति जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details