रांची: राजधानी के विभिन्न इलाकों में लोड शेडिंग की लगातार समस्या बनी हुई है. कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रहने की वजह से गर्मी में लोग खासे परेशान हैं. गुरुवार को भी रांची के विभिन्न इलाकों में बिजली की आखं मिचौली चलती रही. कडरू,अशोकनगर और कटहलमोड़ इलाके में सुबह से ही बिजली के नदाराद रहने से लोग नाराज दिखे और बिजली विभाग से समस्या दूर करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- Power Cut in Ranchi: गर्मी से पहले रांची में बिजली की आंख मिचौली, जानिए आज किन-किन इलाकों में रहेगा पावर कट
सदर थाना क्षेत्र में भी गायब रही बिजली:वहीं सदर थाना इलाके के कोकर, बांधगाड़ी, न्यू नगर, बूटी मोड़ और ओरमांझी क्षेत्र में भी देर शाम बिजली की आंख मिचौली देखने को मिली. कोकर के रिहायशी मोहल्ले और इंडस्ट्रियल एरिया में घंटों तक बिजली गुल रही. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से करीब 2 घंटे तक लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा.
शिकायत के बाद मिलती है बिजली:जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे पावर कट की समस्या भी बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से जिस मोहल्ले में भी ज्यादा देर के लिए बिजली जा रही है वहां से शिकायत मिलने के तुरंत बाद लोगों को बिजली मुहैया करा दी जा रही है. विभाग के अनुसार लोकल फॉल्ट के कारण पावर जाने की समस्या बन रही है. ऊर्जा विभाग की तरफ से राजधानी विभिन्न जिलों में पर्याप्त बिजली मुहैया कराई जा रही है. बता दें कि रांची में प्रतिदिन 250 से 300 मेगावाट बिजली खपत होती है. गर्मी के मौसम में बिजली की खपत अचानक बढ़ जाती है जिस वजह से लोड शैडिंग और पावर कट की समस्या आए दिन देखने को मिलती है.