रांची: राजधानी के विभिन्न मोहल्लों में कूड़े-कचरे का अंबार देखने को मिलता है. क्योंकि स्थानीय लोगों के घरों से कूड़ा उठाव की प्रक्रिया नगर निगम के द्वारा समय पर नहीं की जा रही है. कई मोहल्लों में घरों से कूड़ा उठाव नहीं हो पा रहा है, क्योंकि मोहल्ले में प्रतिदिन कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है.
बता दें कि राजधानी के कोकर, बरियातू, कांटा टोली के अलावा कई मोहल्लों में कई कई दिनों तक कूड़ा उठाव नहीं हो पा रहा है. जिस वजह से लोग अपने घरों का कूड़ा आसपास के इलाकों में जमा करते हैं, जिससे गंदगी का अंबार लग रहा है और कई बीमारियों को भी आमंत्रण दिया जा रहा है. स्थानीय निवासी राजीव रंजन ने बताया कि पहले प्रतिदिन नगर निगम की गाड़ी डोर टू डोर आकर कूड़ा घरों से उठाकर ले जाती थी. लेकिन कुछ महीनों से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां कई कई दिनों तक नहीं पहुंच रही हैं. जिस वजह से मोहल्ले के लोग घरों के आसपास ही कूड़ा फेंक रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई बार तो मोहल्ले में कूड़ा फेंकने को लेकर आपस में लोगों को झगड़ते देखा गया है, क्योंकि कुछ लोग घर के सामने ही कूड़ा फेंक कर जमा कर रहे हैं.