झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धार्मिक स्थल तोड़े जाने पर बिल्डर के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, प्रशासन ने कराया शांत

राजधानी के धुर्वा में धार्मिक स्थल को तोड़े जाने पर विवाद गहरा गया. लोगों ने जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

बिल्डर के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

By

Published : Jul 28, 2019, 4:44 PM IST

रांची: राजधानी के धुर्वा इलाके में एक बिल्डर ने शैल सिटी कॉलोनी के धार्मिक स्थल को तोड़ दिया. जिस पर इलाके के लोगों ने जोरदार हंगामा किया. स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर बिल्डर मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया.

देखें पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार, धुर्वा इलाके के शैल सिटी कॉलोनी के पास धार्मिक स्थल था. जिसे रविवार को अचानक पास के ही एक बिल्डर ने तोड़ डाला. जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली वो आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए.


मौके पर पहुंचा प्रशासन
वहीं, मामले की जानकारी स्थानीय थाना और रांची एसडीओ को मिलते ही वो मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सामूहिक प्रयास से धार्मिक स्थल बनवाया था, जिसे बिल्डर ने अचानक बिना किसी को कुछ बताएं खंडित कर दिया.

दोबारा बनवाया गया धार्मिक स्थल
मामले को तूल पकड़ता देख बिल्डर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से दोबारा धार्मिक स्थल को वहीं स्थापित करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details