रांची: राजधानी के किशोरगंज से सटे चूना भट्ठा इलाके में लोग रोजाना लगने वाले भीषण जाम से बेहद परेशान हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों और मौजूदा विधायक सीपी सिंह से गुहार लगाई, लेकिन जनता की सुध किसी ने भी लेना जरूरी नहीं समझा. अब आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में स्थानीय जनता ने ईटीवी भारत से ग्राउंड जीरो पर अपनी समस्याओं को साझा किया है.
कथित तौर पर बीजेपी का गढ़ समझे जाने वाले इस इलाके के लोग लगातार मौजूदा विधायक सीपी सिंह के समर्थन में रहे हैं. इसके बावजूद लोगों की समस्याएं कमोबेश जस की तस हैं. वार्ड पार्षद का कई बार चुनाव लड़ चुके जगदीश वर्मा कहते हैं कि बिहार की तर्ज पर यहां भी फ्लाईओवर बनना चाहिए. वहीं, विजय कुमार प्रजापति का मानना है कि सुबह 9 से 10 बजे के बीच होने वाले यातायात को नियंत्रित करने के लिए फ्लाईओवर बहुत जरूरी है. इसके साथ ही 60 वर्षीय सुरेश गोप की मानें, तो सड़कें बनी हैं, पानी की व्यवस्था भी हुई, लेकिन सड़कें चौड़ी होना बहुत जरूरी है.