झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: रांची विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ईटीवी भारत को गिनाईं समस्याएं, कहा-नहीं ध्यान देते विधायक - Ranchi assembly constituency

झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसको लेकर रांची विधानसभा क्षेत्र में ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर लोगों से उनकी समस्याओं को जाना. जनता का कहना है कि क्षेत्र में समस्याओं को लेकर विधायक सीपी सिंह ध्यान नहीं देते हैं.

ईटीवी भारत को समस्याएं गिनाती रांची विधानसभा क्षेत्र की जनता

By

Published : Oct 14, 2019, 10:27 PM IST

रांची: राजधानी के किशोरगंज से सटे चूना भट्ठा इलाके में लोग रोजाना लगने वाले भीषण जाम से बेहद परेशान हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों और मौजूदा विधायक सीपी सिंह से गुहार लगाई, लेकिन जनता की सुध किसी ने भी लेना जरूरी नहीं समझा. अब आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में स्थानीय जनता ने ईटीवी भारत से ग्राउंड जीरो पर अपनी समस्याओं को साझा किया है.

ईटीवी भारत को समस्याएं गिनाती रांची विधानसभा क्षेत्र की जनता

कथित तौर पर बीजेपी का गढ़ समझे जाने वाले इस इलाके के लोग लगातार मौजूदा विधायक सीपी सिंह के समर्थन में रहे हैं. इसके बावजूद लोगों की समस्याएं कमोबेश जस की तस हैं. वार्ड पार्षद का कई बार चुनाव लड़ चुके जगदीश वर्मा कहते हैं कि बिहार की तर्ज पर यहां भी फ्लाईओवर बनना चाहिए. वहीं, विजय कुमार प्रजापति का मानना है कि सुबह 9 से 10 बजे के बीच होने वाले यातायात को नियंत्रित करने के लिए फ्लाईओवर बहुत जरूरी है. इसके साथ ही 60 वर्षीय सुरेश गोप की मानें, तो सड़कें बनी हैं, पानी की व्यवस्था भी हुई, लेकिन सड़कें चौड़ी होना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें-जानिए, क्यों आया रघुवर सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को गुस्सा

वहीं, इलाके में पानी, बिजली और सफाई की व्यवस्था से भी लोग संतुष्ट नहीं दिखे. उनका साफ कहना है कि नगर निगम की गाड़ियां आती हैं. इसके बावजूद अंदर की गलियों में गंदगी का अंबार लगा रहता है. दरअसल, वार्ड नंबर 28 का यह इलाका छोटे और मंझोले व्यापारियों का एक केंद्र है. साथ ही राजधानी रांची के पुराने बाशिंदों का गढ़ भी है. लगभग 20 हजार की आबादी वाले इस इलाके में एक तरफ ओबीसी और अनुसूचित जनजाति की आबादी है, तो दूसरी तरफ इसके सीमावर्ती इलाकों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details