रांची: झारखंड में बिजली चोरी को लेकर ऊर्जा विभाग अब काफी सख्त हो गया है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी राज्य स्तर पर बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर छापेमारी की गई.
वसूला गया जुर्माना
ऊर्जा विभाग ने गुरुवार को की गई छापेमारी में 72 लाख, 91 हजार रुपए का फाइन वसूला है. ऊर्जा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर में 471 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 48 जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए. रांची जिले में 240 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 30 जगहों पर बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं.