रांचीः राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पानी का पाइप फट जाने के कारण डॉक्टर जेके मित्रा के वार्ड के बाथरूम में पानी ओवरफ्लो हो गया. जिस वजह से पूरा वार्ड पानी से भर गया है.
बताया जा रहा है कि टंकी में जुड़े पाइप के फट जाने की वजह से काफी देर तक पानी बहता रहा. जिस कारण छत से भी पानी सीज-सीज कर जमीन पर गिर रहा है. इसकी वजह से फर्श पर भी पानी फैल गया है. जमीन पर पानी आने के कारण मरीजों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, मरीज के परिजन अपने आप को बचा कर फर्श पर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-धनबाद: महिला दिवस के अवसर पर महिला दारोगा को SSP ने किया सम्मानित
वहीं, फर्श चिकना होने के कारण मरीजों को गिरने का भी डर बना रहता है. पानी लीक होने की सूचना मिलने पर संबंधित लोगों ने संज्ञान लेते हुए तत्काल उपाय कर पाइप से पानी के बहाव को रोक दिया है, लेकिन पूरी तरह ठीक नहीं होने के कारण जेके मित्रा के वार्ड में पानी का गिरना अभी भी जारी है. फिलहाल साफ-सफाई कर पानी को हटा दिया गया है, लेकिन थोड़ा बहुत पानी अभी भी छत से टपक रहा है. जिस कारण मरीज और कर्मचारियों को काफी बचकर चलना पर रहा है.