रांची: कोरोना की वजह से मरीजों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. निजी अस्पताल हो या सरकारी अस्पताल सभी जगह पर मरीजों के साथ लापरवाही का मामला देखने को मिल रहा है. रिम्स अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों ने स्पष्ट कहा कि अस्पताल की लापरवाही के वजह से यहां पर मरीज अपनी जान गवां बैठते हैं.
बेरमो से आए मरीज के परिजन बुधई राम ने बताया कि लापरवाही का आलम रिम्स में इस कदर है कि पिछले 10 दिनों से वह अपनी कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज को लेकर अस्पताल में भटक रहे हैं, लेकिन उनके मरीज को एडमिट नहीं लिया गया और जब काफी विनती आग्रह करने के बाद मरीज को एडमिट किया गया तो उसके इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसका नतीजा यह निकला कि उनके मरीज की जान चली गई.
लापरवाही से गई जान
वहीं, रांची के मांडर से आए एक मरीज के परिजन सचेंद्र कुमार साहू ने बताया कि यहां के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उसके पिता की जान चली गई. सचेंद्र कुमार साहू ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मांडर अस्पताल से उनके पिता का रिपोर्ट नेगेटिव आया था, लेकिन रिम्स अस्पताल आने के बाद डॉक्टरों ने उनके पिता को बिना दोबारा जांच किए ही कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया इस वजह से उनके पिता कोरोना संक्रमित हो गए और उनकी मौत हो गई. एक मरीज के परिजन शंकर जायसवाल ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से वह अपने मरीज का इलाज करा रहे हैं. उनके मरीज को सांस लेने में समस्या थी, लेकिन अचानक उनकी मौत की सूचना अस्पताल कर्मचारियों द्वारा दी जाती है. न तो मौत का कारण बताया जाता है और ना ही कोरोना रिपोर्ट दिया गया. पिछले दिनों प्रबंधन और निजी अस्पताल की लापरवाही की वजह से ही कोडरमा के एक मरीज राम कुमार यादव की भी मौत हो गई थी.