झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

युवा भारत संस्था चलाएगी नशा मुक्ति अभियान, लोगों तक पहुंचाया जाएगा योग गुरु बाबा रामदेव के विचार

देश में नशा करनेवालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे ग्रसित होकर कई लोग मौत के मुंह में चले गए हैं. लोगों को नशा से कैसे छुटकारा दिलाया जाए इसके लिए पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी रामाशीष कुमार ने राज्यभर में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया.

युवा भारत चलाएगी नशा मुक्ति अभियान

By

Published : Jul 28, 2019, 9:15 PM IST

रांची:युवा भारत की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें पूरे राज्य में नशा मुक्ति अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. युवा भारत के सदस्य शहर से गांव तक के लोगों को नशा से किस तरह दूर रहा जाए इसके बारे में जानकारी देंगे. बैठक की अध्यक्षता पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी रामाशीष कुमार ने की.

देखें पूरी खबर

पतंजलि योगपीठ के केन्द्रीय प्रभारी रामाशीष कुमार ने जानकारी दी कि शहर से लेकर गांव तक के युवा नशा से ग्रसित होते जा रहे हैं. जिससे कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. नशा से मुक्ति दिलाने के लिए युवा भारत के सदस्य जगह-जगह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे.

इसे भी पढ़ें:-PM मोदी के 'मन' में हैं झारखंड के ये दो गांव, पहाड़ों में कर रहे जल संरक्षण

उन्होंने बताया कि शहर से लेकर गांव तक चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों को योग गुरु रामदेव बाबा के मूल मंत्र योग करने की सलाह दी जाएगी. बैठक के दौरान पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी रामाशीष कुमार ने योग के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने झारखंड युवा भारत का राज्य प्रभारी का दायित्व उमेश कुमार राम को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details