रांचीः राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में एक बार फिर पारा शिक्षक एकजुट होकर बैठक का आयोजन किया और उनकी मांगों को लेकर हेमंत सरकार से हो रही बातचीत को तमाम पारा शिक्षकों को अवगत कराया गया. गौरतलब है कि पारा शिक्षकों का कहना है कि पूर्व में जो रघुवर सरकार की ओर से नियमावली बनाई गई थी उसी के आधार पर हेमंत सरकार भी नियमावली बना रही है, जिस पर पारा शिक्षकों को आपत्ति है.
एक बार फिर पारा शिक्षकों का आंदोलन होगा शुरू, हेमंत सरकार को दिया अल्टीमेटम - हेमंत सरकार
राज्य के पारा शिक्षक एक बार फिर आंदोलन के मूड में है. जिसे लेकर मोरहाबादी मैदान में एक बार फिर पारा शिक्षक एकजुट होकर बैठक का आयोजन किया. शिक्षकों का कहना है कि यह सरकार भी रघुवर सरकार के तर्ज पर चल रही है, लेकिन इस बार पारा शिक्षक किसी के भी बरगलाने से मानने वाले नहीं है.
ये भी पढे़ं-हजारीबाग: आरक्षण पर SC के आदेश के विरोध में भारत बंद, NH 33 हाइवे 3 घंटे तक रहा जाम
आंदोलन के मूड में पारा शिक्षक
एक बार फिर यह पारा शिक्षक आंदोलन के मूड में है. इनकी मानें तो राज्य सरकार लगातार बरगला रही है. हेमंत सरकार भी रघुवर सरकार के तर्ज पर चल रही है. अफसरशाही इस सरकार में भी हावी हो रही है. जो नियमावली रघुवर सरकार ने बनाई थी. उसी नियमावली को आधार बनाकर थोड़ा बहुत फेरबदल कर पारा शिक्षकों को बरगलाने का काम किया जा रहा है, लेकिन अगर ऐसे ही स्थिति रही तो आने वाले समय में इस सरकार के खिलाफ भी पारा शिक्षक गोल बंद होंगे और अपनी मांगों को मनवाने के लिए हर कदम उठाने को तैयार भी होंगे.