रांची: स्वास्थ विभाग में वर्षों से काम कर रहे अनुबंध पर बहाल पारा मेडिकलकर्मी अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अनुबंध पर बहाल पारा चिकित्सा कर्मी (लैब टेक्नीशियन एक्स रे टेक्निशियन फार्मासिस्ट जीएनएम-एएनएम) सोमवार को नामकुम स्थित निदेशक प्रमुख कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए.
इनके समर्थन में राज्य भर के अनुबंध पर बहाल पारा चिकित्सक कर्मी भी उतर गए हैं, उनकी प्रमुख मांग हैं.
- कैबिनेट से पास हुए पारा मेडिकल नियुक्ति नियमावली 2018 को अनुसरण करते हुए अति शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए.
- वैसे अनुबंधकर्मी जो अनुबंध पर कार्यरत हैं और प्राथमिकता की अहर्ता रखते हैं लेकिन किसी कारण से पारा मेडिकल परिषद में निबंधन से वंचित हैं. उन्हें जल्द पारा मेडिकल काउंसिल रांची में निबंधन की अनुमति दी जाए.