रांचीः कठपुतली विश्व के प्राचीनतम रंगमंच पर खेले जाने वाला एक मनोरंजक कार्यक्रम है. विश्व भर में इसे पपेट शो के नाम से ही जाना जाता है. कठपुतलियों को विभिन्न प्रकार के गुड्डे-गुड्डियों को पात्रों के रूप में सजाकर बनाया जाता है. इसका नाम कठपुतली इस कारण पड़ा क्योंकि पूर्व में लकड़ी से ही पुतला बनाया जाता था और लकड़ी को काठ भी कहते हैं. इसीलिए इन पपेट का नाम कठपुतली पड़ा. अभी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पपेट शो की डिमांड काफी है. ऐसे ही एक कलाकार राजधानी रांची में भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पपेट शो का आयोजन कर चुके हैं. राजधानी निवासी चंद्रदेव सिंह अपने पपेट के जरिए हमेशा ही लोगों का मनोरंजन करते हैं.
ये भी पढ़ें-कोटा से बच्चों की हुई घर वापसी, सरकार के प्रति जताया आभार