झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना कठपुतली बता रही कोरोना महामारी से बचने के उपाय, कड़ाई से करें लॉकडाउन का पालन - कोरोना को लेकर कठपुतली का संदेश

राजधानी रांची के प्रसिद्ध पपेट शो के अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट चंद्रदेव सिंह ने कोरोना वायरस महामारी से बचने को लेकर एक बेहतरीन पपेट शो बनाया है. इस शो के जरिए उनके पपेट लोगों को बड़ी ही खूबसूरती से जागरूक कर रहे हैं.

papet show on corona in ranchi
कोरोना पपेट शो

By

Published : May 4, 2020, 4:03 PM IST

रांचीः कठपुतली विश्व के प्राचीनतम रंगमंच पर खेले जाने वाला एक मनोरंजक कार्यक्रम है. विश्व भर में इसे पपेट शो के नाम से ही जाना जाता है. कठपुतलियों को विभिन्न प्रकार के गुड्डे-गुड्डियों को पात्रों के रूप में सजाकर बनाया जाता है. इसका नाम कठपुतली इस कारण पड़ा क्योंकि पूर्व में लकड़ी से ही पुतला बनाया जाता था और लकड़ी को काठ भी कहते हैं. इसीलिए इन पपेट का नाम कठपुतली पड़ा. अभी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पपेट शो की डिमांड काफी है. ऐसे ही एक कलाकार राजधानी रांची में भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पपेट शो का आयोजन कर चुके हैं. राजधानी निवासी चंद्रदेव सिंह अपने पपेट के जरिए हमेशा ही लोगों का मनोरंजन करते हैं.

कोरोना पपेट शो

ये भी पढ़ें-कोटा से बच्चों की हुई घर वापसी, सरकार के प्रति जताया आभार

विभिन्न मुद्दों को लेकर दिखा चुके हैं पपेट शो

विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर भी इनका पपेट शो काफी हिट रहा है. झारखंड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इनका पपेट शो काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भी चंद्रदेव सिंह ने अपने पपेट के माध्यम से एक जागरूकता भरा संदेश कार्यक्रम बनाया है. इस शो के जरिए वह आम लोगों को कोरोना महामारी की भयावह स्थिति के बारे में जानकारी देते हैं. वहीं, इस शो में कोरोना वायरस रूपी पपेट भी इसके दुष्परिणाम और डर को लोगों को समझाता है. वाकई में इस पपेट शो के जरिए एक बेहतरीन संदेश देने का काम चंद्रदेव सिंह ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details