रांची: ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में दो पुजारियों की नियुक्ति के लिए पहाड़ी मंदिर विकास समिति की सचिव और सदर एसडीओ गरीमा सिंह ने शुक्रवार को 12 पुजारियों की इंटरव्यू ली. इस इंटरव्यू के दौरान पुजारियों से अध्यात्म से जुड़े सवाल पूछे गए. इसके बाद पिंटू कुमार पांडेय और राधाकृष्ण पाठक का सलेक्शन किया गया.
पहाड़ी मंदिर के लिए पुजारियों का इंटरव्यू, मंत्रोच्चार करवा कर एसडीओ ने ली परीक्षा
पहाड़ी मंदिर में दो पुजारियों की नियुक्ति के लिए पहाड़ी मंदिर विकास समिति की सचिव और सदर एसडीओ गरीमा सिंह ने शुक्रवार को 12 पुजारियों की इंटरव्यू ली. इसके बाद पिंटू कुमार पांडेय और राधाकृष्ण पाठक का सलेक्शन किया गया.
इंटरव्यू के दौरान पुजारियों से मंत्रोच्चार करवाकर उनके आवाज को सुना गया और पूजा करने के तरीके की जानकारी ली गई. 12 पुजारियों में से दो पुजारियों की नियुक्ति सावन से पहले इसलिय की गई है ताकि सावन महीने में पहाड़ी मंदिर में हर मंदिर में पुजारी उपलब्ध रहे.
ये भी पढे़ं:लातेहार नरबलि मामले में नया मोड़, अब इस एंगल से पुलिस करेगी जांच
इंटरव्यू के दौरान 12 पुजारियों में से दस पुजारियों ने धोती-कुर्ता पहन कर इंटरव्यू दिया, जबकि दो पुजारी पैंट-शर्ट में इंटरव्यू देने पहुंचे थे. रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में पहली बार पुजारियों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया गया है. इसके लिए 4 सदस्यीय इंटरव्यू कमेटी का गठन किया गया था.