झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एक मार्च को विधानसभा घेरेंगे पंचायत सचिव अभ्यर्थी, आंदोलन की रणनीति तैयार

रांची में पंचायत सचिव अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं. इसी कड़ी में पंचायत सचिव अभ्यर्थियों के नेतृत्व में तमाम आंदोलनकारी संघ और संगठन ने एक मार्च को विधानसभा घेरने की रणनीति तैयार की है.

Movement of Panchayat Secretary candidates
पंचायत सचिव अभ्यर्थी

By

Published : Feb 28, 2021, 1:16 PM IST

रांचीः पंचायत सचिव अभ्यर्थी समेत लगातार आंदोलित कई संगठनों ने एक मार्च को विधानसभा घेरने की रणनीति बनायी है. विधानसभा छोड़ो आंदोलन के तहत इन तमाम अभ्यर्थियों ने विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर अभ्यर्थियों ने इसकी जानकारी दी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची डबल मर्डर केस में पुलिस के हाथ अब तक खाली, हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका

राजधानी रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर पंचायत सचिव अभ्यर्थी संघ से जुड़े अभ्यर्थियों ने कहा कि राज्य सरकार और विधानसभा के सदस्य तमाम विधायक लगातार उन्हें नियुक्ति को लेकर आश्वासन देते रहे हैं. लेकिन किसी ने भी इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों की बिछाई आईईडी से उड़ा ग्रामीण का पैर, प्रशासन ने इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से भेजा रांची

पंचायत सचिव अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से आंदोलनरत हैं. जेएसएससी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन किया. मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और धरना स्थल पहुंचकर विधायकों ने उन्हें आश्वासन दिया. इसके बावजूद उन्हें नियुक्त नहीं किया जा रहा है. अपने इन्हीं मांगों को लेकर तमाम आंदोलनकारियों से संपर्क साधा गया है और लोग एकजुट होकर एक मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे. विधानसभा छोड़ो नारे के तहत इस आंदोलन का नेतृत्व पंचायत सचिव अभ्यर्थी संघ की ओर से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details