रांचीः राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 14 नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 3 नवंबर को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा औपचारिक ऐलान किये जाने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग इसी दिन दोपहर में राज्य के सभी डीसी और एसपी से वीडियो कंफ्रेसिंग के जरिए चुनाव तैयारी का जायजा लेगा. यदि सबकुछ ठीक रहा तो 3 नवंबर को दोपहर से पहले राज्य निर्वाचन आयोग प्रेस कॉफ्रेंस कर चुनाव तैयारी के बारे में जानकारी देगा.
ये भी पढ़ेंःJharkhand Panchayat Election: जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान, पांच से सात चरणों में हो सकता है चुनाव
कई चरणों में मतदान होने की है संभावना
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कई चरणों में कराने की तैयारी कर रही है. जिससे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके. जानकारी के मुताबिक पांच से सात चरणों में राज्य में पंचायत चुनाव होने की संभावना है. पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 में होने थे, वहीं 14 नगर निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन मई-जून 2020 में होना था. उस समय से यह लंबित है. कोरोना के कारण निर्वाचन कार्य लंबित होता गया, इस दौरान राज्य सरकार ने कई बदलाव भी किये. नगर निकाय में मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जैसे पदों पर चुनाव गैरदलीय आधार पर कराने का निर्णय लिया गया. जिसके कारण इस बार राजनीतिक दल बैकडोर से चुनाव में भागीदारी निभाने को मजबूर होंगे. नगर निकाय चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी है. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के जरिए पूर्व की तरह होने की संभावना है.
राज्य में तीसरी बार बनेगी गांव की सरकार