रांची: पिछड़े हुए जिलों में आधारभूत संरचना के न्यायोचित विकास के क्षेत्र में पाकुड़ जिला पूरे देश में पहले नंबर पर आया है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस उपलब्धि के लिए पाकुड़ की जनता और झारखंड टीम को बधाई दी है.
नीति आयोग की रैंकिंग में पाकुड़ को देश में पहला स्थान, सीएम ने दी बधाई - रांची
नीति आयोग की रैंकिंग में पाकुड़ को पहला स्थान मिलने पर सीएम रघुवर दास ने पाकुड़ की जनता को बधाई दी है. सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंत्योदय है.
फाइल फोटो
सीएम रघुवर दास ने ट्विट कर लोगों को बधाई दी है. सीएम ने कहा है कि 'हमारा लक्ष्य है- अंत्योदय. झारखंड विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है, जन-जन के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है. इस उपलब्धि के लिए पाकुड़ की जनता और टीम झारखंड को बधाई'.