झारखंड

jharkhand

कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव को दफनाने का विरोध, रांची में तनाव

By

Published : Apr 12, 2020, 4:59 PM IST

रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद उसे दफनाने को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से प्रशासन अभी तक मृतक को दफना नहीं पाई है. लोग संक्रमण फैलने के डर से उसे दफनाने नहीं दे रहे. हालांकि पुलिस लगातार उन्हें समझा रही है.

Ranchi Hindpeedhi News, Jharkhand lockdown, death of corona positive patient in Ranchi, protest against burial of corona positive patient, रांची हिंदपीढ़ी न्यूज, झारखंड लॉकडाउन, रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, कोरोना पॉजिटिव मरीज को दफनाने का विरोध
रांची में हंगामा

रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद उसे दफनाने को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. शहर के कई कब्रिस्तान में स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से प्रशासन अभी तक मृतक को दफना नहीं पाई है. स्थानीय लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
कोरोना वायरस के लिए हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले एक पॉजिटिव मरीज की रविवार की सुबह रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद रांची जिला प्रशासन की ओर से मृतक को दफनाने के लिए सबसे पहले बरियातू थाना क्षेत्र के बड़गाई स्थित कब्रिस्तान ले जाया गया. लेकिन वहां स्थानीय लोगों के विरोध के बाद उसे बरियातू में ही जोड़ा तालाब स्थित कब्रिस्तान लाया गया, लेकिन वहां भी स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन और कोरोना के बीच पिस रहे मजदूर, जानें कितने हैं मजबूर

मौके पर पुलिस बल तैनात

दो कब्रिस्तान में विरोध होने की वजह से राजधानी रांची के सबसे बड़े कब्रिस्तान रातू रोड कब्रिस्तान में शव को दफनाने ले जाया गया. लेकिन इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग कब्रिस्तान के बाहर जमा हो गए और पुलिस का जमकर विरोध किया. फिलहाल स्थिति इलाके में तनावपूर्ण बनी हुई है, मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, परिवार के सभी सदस्य भी हैं पॉजिटिव

स्थानीय लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर रातू रोड कब्रिस्तान में मृतक को दफनाने नहीं देंगे, क्योंकि मृतक कोरोना पॉजिटिव था. इससे वहां संक्रमण फैलने का डर है. पुलिस प्रशासन की टीम ने लगातार उन्हें यह समझाने के प्रयास किया कि डब्ल्यूएचओ के नियमों के तहत ही मृतक को दफनाया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details