रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 12 दिसंबर को होना है. इसी बीच लगातार ईटीवी भारत आम जनता से राय जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस विधानसभा में किस मुद्दों को लेकर वह अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सिंचाई की सुविधा की जरूरत
झारखंड की ज्यादातर जनसंख्या गांवों में बसती है और ऐसे गांवों में बसने वाले किसानों का मत चुनाव में काफी महत्व रखता है. यही जानने के लिए किसानों से बातचीत की गई. कांके विधानसभा क्षेत्र के किसान किन मुद्दों को लेकर तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, किसानों की अलग-अलग राय भी सुनने को मिली. किसानों को सबसे ज्यादा कोल्ड स्टोरेज और क्षेत्र में कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा की आवश्यकता है, लेकिन किसी भी विधायक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कितना कारगर 'पोस्टर वॉर', जानिए आम मतदाताओं की राय
वादे पूरे करनेवालों को देंगे मत
किसानों ने कहा कि कांके विधानसभा क्षेत्र के 2 किसान कृषि के कर्ज तले आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गये. लेकिन फिर भी किसानों की ओर सरकार कोई विशेष ध्यान नहीं देती है. सिर्फ हवा हवाई बातें और वादे किए जाते हैं लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद धरातल पर इस और कोई ध्यान नहीं रहता है. इस बार हम किसान ऐसे उम्मीदवार को अपने मत का प्रयोग करेंगे.
कोल्ड स्टोरेज की जरूरत
जो किसानों के हितों के बारे में सोचे और वोट डालते समय भी यही बात हम किसानों के जेहन में रहेगा. इसे लेकर हम किसान वर्ग के लोग ही आपस में बैठक कर रहे हैं. कांके विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए सबसे ज्यादा आवश्यकता है कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था लेकिन आज तक कोल्ड स्टोरेज की किसी ने भी व्यवस्था नहीं की, जिसके कारण किसानों की सब्जी सड़ जाती है.