रांची: आईआईटी गांधीनगर, सीबीएसई आईआईएसईआर के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के लिए 16 अगस्त से 30 -30 स्टेम नाम के ऑनलाइन सप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. यह कार्यक्रम निशुल्क होगा. इसका उद्देश्य गणित और विज्ञान विषयों के सैद्धांतिक समझ से प्रशिक्षकों को रूबरू कराना है.
आईआईटी गांधीनगर के यू ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित
आईआईटी गांधीनगर, प्रदेश के स्कूली शिक्षकों को गणित और विज्ञान में बेहतर समझ और पढ़ाने की कला बेहतर हो इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दे रही है. इसकी शुरुआत हो चुकी है. 30-30 स्टीम नाम के ऑनलाइन सप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गणित और विज्ञान विषयों की सैद्धांतिक समझ को बढ़ाना है. यह कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क होगा. कक्षा 6 से 12 के शिक्षकों को बच्चों और अभिभावकों के लिए उपयोगी कई विषयों की जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम आने वाले 30 सप्ताह तक प्रत्येक रविवार को शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग आईआईटी गांधीनगर के यू ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित होगी.
ये भी पढ़ें-12 दिन से लापता बच्ची का मिला शव, गटर में पड़ी थी बॉडी