रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने शनिवार को कहा कि झारखंड में सेवा और संपर्क अभियान के साथ राज्य सरकार की गलत नीतियों को उजागर करने की जिम्मेदारी पार्टी की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बीजेपी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि देश की 130 करोड़ आबादी में कोरोना संक्रमण महज 8 लाख लोगों तक पहुंचा जिसमें 4 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. इस काम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि मुंबई के धारावी जैसी बड़ी बस्ती में संक्रमण को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीमित करने में भूमिका निभाई है.
बैठक को राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने भी संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में दोनो लोगों को मौजूदा सरकार की नाकामियों से अवगत कराना है. वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार केवल पैसे के लिए काम कर रही है. प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल चल रहा है. जबकि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार को दिशा विहीन बताते हुए कहा कि केंद्र की तरफ से वनोपज को बढ़ाने के लिए भेजे गए पैसे का भी झारखंड सरकार सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाई है.