रांची:झारखंड के बीएड संस्थानों में यहां के अभ्यर्थियों के लिए 85 फीसदी सीटें आरक्षित कर दी गई हैं. राज्य के 136 बीएड कॉलेजों के 13 हजार सीटों पर दाखिले की प्रवेश परीक्षा मई के पहले हफ्ते में आयोजित होगी. इसके लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.
15 मई से B.Ed मेंदाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग के माध्यम से राज्य के बीएड कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा. ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी. 2 वर्षीय बीएड कोर्स में टेस्ट के माध्यम से 85 सीटों में नामांकन होगा. शेष 15 सीटें सभी के लिए खुली रहेंगी.
ये भी पढ़ें-गिरीडीह में बदमाशों ने ऑटो में लगाई आग, जलकर राख