झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

136 बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए 15 फरवरी से आवेदन, 85 फीसदी सीटें आरक्षित

झारखंड के 136 बीएड कॉलेजों के 13 हजार सीट पर दाखिले की प्रवेश परीक्षा मई के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी. इसके लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

admission to B.Ed. in ranchi
136 बीएड कॉलेजों में दाखिला

By

Published : Feb 4, 2020, 10:18 AM IST

रांची:झारखंड के बीएड संस्थानों में यहां के अभ्यर्थियों के लिए 85 फीसदी सीटें आरक्षित कर दी गई हैं. राज्य के 136 बीएड कॉलेजों के 13 हजार सीटों पर दाखिले की प्रवेश परीक्षा मई के पहले हफ्ते में आयोजित होगी. इसके लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

15 मई से B.Ed मेंदाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग के माध्यम से राज्य के बीएड कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा. ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी. 2 वर्षीय बीएड कोर्स में टेस्ट के माध्यम से 85 सीटों में नामांकन होगा. शेष 15 सीटें सभी के लिए खुली रहेंगी.

ये भी पढ़ें-गिरीडीह में बदमाशों ने ऑटो में लगाई आग, जलकर राख

दाखिले को लेकर एंट्रेंस एग्जाम 100 अंक का होगा. इसमें सवाल एमसीक्यू टाइप पूछे जाएंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है. एक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट दिए जाएंगे. वहीं प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा. परीक्षा में कुल सौ सवाल पूछे जाएंगे.

पढ़ें-स्थानीयता नीति को लेकर राज्य में छिड़ी बहस, कांग्रेस ने कहा- मिल बैठकर किया जाएगा स्टैंड क्लियर

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को एक हजार परीक्षा शुल्क के रूप में देना होगा. वहीं बीसी 1 और बीसी 2 उम्मीदवारों को 750 रुपये साथ ही एससी-एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे. परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details