रांची: राजधानी के रातू रोड इलाके में एक बेकाबू नगर निगम की कचरा ट्रक ने एक महिला बैंककर्मी को कुचल डाला. इस हादसे में महिला बैंककर्मी की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, रांची के नामकुम की रहने वाली अनिमा बोदरा पिस्का मोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में क्लर्क के पद पर तैनात थी. हर दिन की तरह वो अपनी स्कूटी से बैंक जा रही थी, इस दौरान पीछे से आ रहे निगम की ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के चपेट में आने की वजह से अनिमा की मौके पर ही मौत हो गई.