ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेकाबू निगम की बस ने महिला बैंककर्मी को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत - jharkhand news

रांची में एक नगर निगम की ट्रक ने एक महिला बैंक कर्मी को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

बस ने महिला बैंककर्मी को कुचला
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:39 PM IST

रांची: राजधानी के रातू रोड इलाके में एक बेकाबू नगर निगम की कचरा ट्रक ने एक महिला बैंककर्मी को कुचल डाला. इस हादसे में महिला बैंककर्मी की दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, रांची के नामकुम की रहने वाली अनिमा बोदरा पिस्का मोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में क्लर्क के पद पर तैनात थी. हर दिन की तरह वो अपनी स्कूटी से बैंक जा रही थी, इस दौरान पीछे से आ रहे निगम की ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के चपेट में आने की वजह से अनिमा की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-बिजली के तार की चपेट में आने से ट्रक में लगी आग, जलकर पूरी तरह खाक

इस मामले की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और सुखदेव नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. हालांकि कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर सड़क जाम नहीं करने दिया. वहीं, पुलिस ने निगम के कचरा ट्रक को जब्त कर लिया है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details