रांची-आरा साप्ताहिक एक्स्प्रेस बढ़ाई गई स्लीपर कोच की संख्या
रांची-आरा साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच जोड़ा गया है. यह अतिरिक्त कोच दो जुलाई से जुड़ कर चलने लगेगी. रांची रेलमंडल प्रशासन ने बताया कि अब इस ट्रेन में स्लीपर के पांच कोच हो जायेंगे.
रांचीः रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुये रांची रेलमंडल प्रशासन ने रांची-आरा-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. रेलवे प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की यात्रा आरामदेह हो, इसको लेकर पिछले दिनों ट्रेक के रैक को एलएचबी रैक में बदला गया. अब ट्रेन संख्या 18640/18639 रांची-आरा-रांची साप्ताहिक एक्स्प्रेस में स्थाई रूप से स्लीपर क्लास के कोच में बढ़ोतरी की गई है.
ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्स्प्रेस में 2 जुलाई से स्थाई रूप से स्लीपर क्लास का 1 अतिरिक्त कोच लगेगा. वहीं ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची एक्स्प्रेस में 3 जुलाई से स्थाई रूप से स्लीपर क्लास का 1 अतिरिक्त कोच लगेगा. इससे ट्रेन में स्लीपर कोच की संख्या चार से बढ़कर पांच हो जायेगी. रेल अधिकारी ने बताया कि अब आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस में जेनरेटर यान के 1 कोच, एसएलआरडी के 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 5 कोच, स्लीपर क्लास के 5 कोच, थर्ड एसी के 1 कोच और सेकेंड एसी के 1 कोच का समायोजन किया गया है.